22 DECSUNDAY2024 11:58:01 AM
Nari

इस सर्दी गुड लुकिंग दिखने के लिए जैकेट्स के इन डिजाइन को करें Follow

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 28 Oct, 2022 03:57 PM
इस सर्दी गुड लुकिंग दिखने के लिए जैकेट्स के इन डिजाइन को करें Follow

सर्दियों का नाम सुनते ही सबसे पहला ख्याल कपड़ों का आता है। ज्यादातर महिलाओं को अपने विंटर वियर और अपने स्टाइल को लकर कंफ्टूजन रहती है, ऐसे में वे इस तरह के विंटर वियर की तलाश करती हैं जो स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ गर्म और कंफर्टेबल भी हो। इस मौसम में जैकेट ही एक ऐसी चीज है जो सर्द हवाओं से आपको बचान का काम करती है, इसलिए अपनी कलेक्शन में अलग-अलग तरह की जैकेट एड करेंगी तो किसी भी तरह की कोई कंफ्टूजन नहीं रहेगी। विंटर वियर से अपने लुक को चार चांद लगाने के लिए हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ न्यू और ट्रेंडी जैकेट डिजाइन।

लेदर जैकेट

लेदर जैकेट शुरु से ही काफी ट्रेंडी हैं। इसका फैशन कभी भी पुराना नहीं होता। अलग आप रोज ट्रैवल करती हैं तो लेटर जैकेट आपके बहुत काम आ सकती है। स्टाइलिश होने के साथ-साथ ये आपको ठंड से भी बचाती है। अगर आप इसे बूट्स के साथ वियर करती हैं तो और भी ज्यादा स्टाइलिश लगेंगी। इसलिए आपको वॉडरोब में एक लेदर जैकेट जरूर होनी चाहिए। 

PunjabKesari Jacket Style, Leather Jackets, bomber jacket, Winter Clothes, Winter Fashion, Winter Wear, Winter Collection, Winter Wear For Ladies, Trendy Jacket For Women, Jacket Designs For Girls, Best Design Jackets 

ट्रेंच कोट जैकेट

ये जैकेट हर तरफ से वाॅर्म और रिलैक्सिंग रहती है। लंबाई ज्यादा होने का कारण ये जैकेट आपको घुटनों तक कवर करके रखती है और ठंड आपके आसपास भी नहीं भटकती। किसी भी पार्टी या फिर फंक्शन पर आप इसे अपनी मिडी या स्टाइलिश स्कर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।  

PunjabKesari Jacket Style, Leather Jackets, bomber jacket, Winter Clothes, Winter Fashion, Winter Wear, Winter Collection, Winter Wear For Ladies, Trendy Jacket For Women, Jacket Designs For Girls, Best Design Jackets 

फर वाली जैकेट

फर जैकेट मोटी होने के साथ-साथ मुलायम और गर्म भी होती हैं। इस तरह की जैकेट्स को पहनकर बेहद आरामदायक महसूस होता है, अपनी किसी भी रेगुलर ड्रेस के साथ ही आप फर जैकेट को स्टाइल कर सकती हैं। कैजुअल लुक के लिए ये फर जैकेट एक बेहतरीन ऑप्शन है, जो आपको आराम के साथ-साथ एक स्टाइलिश लुक भी देगी। 

PunjabKesari Jacket Style, Leather Jackets, bomber jacket, Winter Clothes, Winter Fashion, Winter Wear, Winter Collection, Winter Wear For Ladies, Trendy Jacket For Women, Jacket Designs For Girls, Best Design Jackets 

प्रिंटेड जैकेट

आजकल प्रिंटिड जैकेट्स काफी ट्रेंड में हैं। इसमें आपको अलग-अलग किस्म के प्रिंट मिल जाएंगे। प्लेन शर्ट और किसी भी तरह की प्लेन ड्रेस के साथ इसे वियर करेंगी तो बहुत सुंदर लगेंगी। तो वहीं ब्लैक कलर के साथ प्रिंटेड जैकेट्स देखने में और भी ज्यादा स्टाइलिश लगती हैं।

PunjabKesari Jacket Style, Leather Jackets, bomber jacket, Winter Clothes, Winter Fashion, Winter Wear, Winter Collection, Winter Wear For Ladies, Trendy Jacket For Women, Jacket Designs For Girls, Best Design Jackets 

स्वेट जैकेट्स

इस तरह की स्पोर्ट्स जैकेट डेली वियर के लिए काफी कंफर्टेबल होती हैं। इसके अलावा ऑउटिंग्स के लिए भी यह जैकेट काफी कूल ऑप्शन है। नार्मल दिनों में आप टी-शर्ट टक-इन करके इस जैकेट को स्टाइल कर सकती हैं। इसे आप घर हो या जिम कहीं पर भी आसानी से स्टाइल करके जा सकती हैं। स्पोर्टी लुक में रहने वालों के लिए ये शैल जैकेट एकदम परफेक्ट है। जिप को गले तक चढ़ाकर खुद को पूरी तरह कवर भी कर सकते हैं। 

PunjabKesari Jacket Style, Leather Jackets, bomber jacket, Winter Clothes, Winter Fashion, Winter Wear, Winter Collection, Winter Wear For Ladies, Trendy Jacket For Women, Jacket Designs For Girls, Best Design Jackets 

डेनिम जैकेट

डेनिम जैकेट सभी लेडिज के वॉडरोब में जरूर होनी चाहिए। इस जैकेट की खास बात यह है कि इसे आप वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनो तरह की ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। स्टाइलिश होने के साथ-साथ यह आपके बजट में भी है। हालांकि यह जैकेट हल्की ठंड के लिए ज्यादा बेहतर ऑप्शन है। डेनिम जैकेट से अच्छा विकल्प कुछ नहीं हो सकता। इसमें भी ब्लू, ब्लैक और ऑफ व्हाइट शेड्स ट्राइ किया जा सकता है। तो वहीं लड़कियां डेनिम जैकेट के साथ चेरी, ब्राउन, पिंक रंगो को ट्राइ कर सकती हैं।

PunjabKesari Jacket Style, Leather Jackets, bomber jacket, Winter Clothes, Winter Fashion, Winter Wear, Winter Collection, Winter Wear For Ladies, Trendy Jacket For Women, Jacket Designs For Girls, Best Design Jackets 

Related News