23 DECMONDAY2024 3:31:00 AM
Nari

रेस्टोरेंट फूड में निकली छिपकली, जानिए कितना खतरनाक है ऐसा भोजन

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 05 Aug, 2020 01:14 PM
रेस्टोरेंट फूड में निकली छिपकली, जानिए कितना खतरनाक है ऐसा भोजन

भारतीय लोग रेस्टोरेंट फूड्स के दीवाने हैं लेकिन बहुत कम लोग ऐसे होंगे जो रेस्टोरेंट सेफ्टी का ख्याल रखते होंगे। हाल ही में दिल्ली के एक मशहूर साउथ इंडियन रेस्टोरेंट में परिवार खाना खाने पहुंचा। मगर, उन्होंने सांभर-डोसा खाया तो उसमें मरी हुई छिपकली निकली।

 

इसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने वीडियो बनाई और पुलिस में इसकी शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब खाने को लेकर लापरवाही बरती गई हो। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।

क्या ऐसे भोजन से हो सकती है मौत?

एक्सपर्ट के मुताबिक, घरों या स्थानिय जगहों पर पाई जाने वाली छिपकली कम जहरीली होती है क्योंकि वह दूसरे कीटों को खाती है। ऐसे में अगर भोजन में वो गिर जाए तो उससे खाना जहरीला जरूर होता है लेकिन उससे किसी की मौत नहीं होती।

PunjabKesari

छिपकली वाला भोजन खाने से क्या होता है

ऐसा भोजन करने से व्यक्ति को सिर्फ इंफैक्शन होता है, जो पेनकिलर व दवा लेने से ठीक हो सकता है। हालांकि कुछ दुर्लभ मामलों में ही पीड़ित की मौत भी हो सकती है। वहीं, भोजन में कॉकरोच या कोई ओर कीड़ा गिरने पर भी वह जहरीला नहीं होता लेकिन उससे इंफेक्शन हो सकता है।

छिपकली के काटने पर होता है इंफैक्शन?

क्योंकि स्थानीय या घरों में पाई जाने वाली छिपकली में जहर कम होता है इसलिए उनके काटने से इंफैक्शन हो सकता है, मौत नहीं। कई बार इसके कारण बुखार, पेट दर्द, दस्त जैसी समस्याएं भी हो सकती है।

PunjabKesari

Related News