एआर रहमान और सायरा बानो ने तलाक का ऐलान कर सभी को चौंका दिया। इस कपल ने 30 साल पूरे होने से पहले ही अपनी शादी को तोड़ दिया। उनका यूं अचानक अलग होना फैंस के लिए बहुत बड़ा झटका था। उससे बड़ी हैरानी तो इस बात की थी कि एआर रहमान के पत्नी सायरा बानो से तलाक लेने के ऐलान के महज कुछ घंटों बाद ही उनकी टीम बासिस्ट मोहिनी डे ने अपने डाइवोर्स का ऐलान कर दिया था। ऐसे में तरह- तरह के दावे किए जाने लगे थे।
जो लोग नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि मोहिनीस ए.आर. रहमान की बासिस्ट हैं, जिन्होंने उनके साथ कई सालों तक और 40 से ज़्यादा शो में परफॉर्म किया है। उन्होंने भी संगीतकार के अलग होने की ख़बर इंटरनेट पर आने के कुछ घंटों बाद ही अपने पति से तलाक की घोषणा कर दी। नेटिज़न्स ने दोनों के तलाक में गड़बड़ी के बारे में अटकलें लगानी शुरू कर दीं, और सायरा के वकील ने इस बात को साफ़ कर दिया।
सायरा बानो की वकील वंदना शाह ने बयान जारी कर कहा- "इसमें कोई संबंध नहीं है। सायरा और रहमान ने यह निर्णय खुद लिया है। हर लंबी शादी में उतार-चढ़ाव आते हैं, और मुझे बेहद खुशी है कि अगर यह खत्म हुई है तो यह सम्मानजनक तरीके से हुई है। रहमान और सायरा दोनों एक-दूसरे का समर्थन करना जारी रखेंगे। वे दोनों बेहद सच्चे हैं, और यह निर्णय हल्के में नहीं लिया गया। इसे आप दिखावा शादी नहीं कहेंगे।"
वंदना ने स्पष्ट किया कि सायरा और एआर रहमान अपने बीच के गहरे मतभेदों के कारण अलग हो रहे हैं और इसमें कोई तीसरा पक्ष शामिल नहीं है। दोनों सम्मानजनक तरीके से अलग हो रहे हैं और वे एक-दूसरे का समर्थन करना जारी रखेंगे। ए.आर. रहमान फिल्म जगत के सबसे धनी संगीतकारों में से एक हैं, जिन्होंने हिंदी और दक्षिण दोनों ही इंडस्ट्री में काम किया है। उनके नाम पर ऑस्कर भी है और उनके प्रशंसक उनका बहुत सम्मान करते हैं। संपत्ति की बात करें तो ए.आर. रहमान की कुल संपत्ति करीब 1,728 करोड़ रुपये और 2,000 करोड़ रुपये है।