17 JULTHURSDAY2025 12:02:26 PM
Nari

करें योग रहें निरोग... International Yoga Day पर योग के जश्न में डूबा पूरा देश,यहां देखें शानदार तस्वीरें

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 21 Jun, 2025 08:21 AM
करें योग रहें निरोग... International Yoga Day पर योग के जश्न में डूबा पूरा देश,यहां देखें शानदार तस्वीरें

21 जून की तारीख ने पिछले कुछ ही बरस में इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल कर लिया है।  2015 में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया और देखते ही देखते दुनिया के तमाम देश इस मुहिम में शामिल हो गए। आज इा खास मौके पर देश ही नहीं दुनिया का जोश हाई  दिखा।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में नेता से लेकर अभिनेता सभी ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया। 

PunjabKesari
21 जून के दिन की एक खासियत है कि यह वर्ष के 365 दिन में सबसे लंबा दिन होता है और योग के निरंतर अभ्यास से व्यक्ति को लंबा जीवन मिलता है इसलिए इस दिन को योग दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया गया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह आंध्र प्रदेश के तटीय शहर विशाखापत्तनम से 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) के जश्न में राष्ट्र का नेतृत्व किया। इस बार  योग दिवस की थीम है- “योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ” यानी “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग”। इस साल की थीम ये जाहिर करती है कि हमारी सेहत और धरती की सेहत एक-दूसरे से जुड़ी हुई है. यह भारत के उस पुराने विचार 'वसुधैव कुटुंबकम' से जुड़ी है। 

PunjabKesari
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- "बढ़ता मोटापा पूरी दुनिया के लिए एक चुनौती है। मैंने मन की बात कार्यक्रम में इसपर विस्तार से चर्चा की थी। इसके लिए अपने खाने में 10% तेल कम करने का चैलेंज भी शुरू किया था। मैं एक बार फिर दुनियाभर के लोगों को इस चैलेंज से जुड़ने का आह्वान करता हूं।" पीएम मोदी ने सभी का साथ मिलकर योग किया। 

PunjabKesari

 अकेले आंध्र प्रदेश में, राज्य सरकार ने 1 लाख से अधिक स्थानों पर लगभग 2 करोड़ प्रतिभागियों को संगठित किया है, जिसका लक्ष्य सबसे बड़े समन्वित योग सत्र के लिए एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करना है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में, 109 स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें ब्रह्मा कुमारियों द्वारा आयुष मंत्रालय, मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के सहयोग से ऐतिहासिक लाल किले में एक प्रमुख सत्र आयोजित किया जा रहा है।

PunjabKesari
 राजस्थान के जोधपुर में, केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत प्रतिष्ठित मेहरानगढ़ किले में समानांतर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सत्र का नेतृत्व कर रहे हैं, जो इस आयोजन में सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्पर्श जोड़ रहा है। समारोह से पहले, प्रधान मंत्री मोदी ने सभी ग्राम प्रधानों को एक पत्र संबोधित किया, जिसमें योग के परिवर्तनकारी प्रभाव और इसकी बढ़ती वैश्विक स्वीकृति पर जोर दिया गया। लाखों लोगों के सांस, गति और ध्यान में एकजुट होने के साथ, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 एक बार फिर वैश्विक स्वास्थ्य, सद्भाव और टिकाऊ जीवन को बढ़ावा देने में भारत के नेतृत्व को मजबूत करता है।
NNNN

Related News