
बीते दिनों करीना-करिश्मा के कजिन अरमान जैन की रोका सेरेमनी रखी गई थी जिसमें रैड सूट में करीना कपूर ने खूब वाह-वाही बटोरी लेकिन इस बार लगता है करिश्मा ने फैशन में बहन को कड़ी टक्कर दी। दरअसल, करिश्मा कपूर की बुआ के बेटे अरमान जैन जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है।
बीती रात अरमान जैन की मेहंदी सेरेमनी रखी गई जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे नजर आए। वहीं एक्ट्रेस करिश्मा डिजाइनर सूट में दिखी जिसके साथ उन्होंने मांगटीका व ईयररिंग्स कैरी किए। इस दौरान करिश्मा का लुक सबसे बेस्ट दिखा। सभी की नजर करिश्मा कपूर पर टिकी थी।
करिश्मा कपूर ने भाई अरमान जैन की मेहंदी में खूब एन्जॉय किया और ढेरों फोटोज भी खिंचाई जिनमें से कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की। अरमान की मेहंदी से लेकर संगीत सेरेमनी की काफी वीडियो वायरल भी हो रही हैं जिसमें पूरा कपूर खानदान सेलिब्रेशन के मूड में नजर आ रहा है।
बात अरमान जैन और उनकी होने वाली पत्नी अनीसा मल्होत्रा की मेहंदी सेरेमनी लुक की करें तो जहां अरमान व्हाइट कुर्ते पायजामे में नजर आई, वहीं अनीसा पेरेट कलर के लहंगे में दिखी जिसके साथ उन्होंने फ्लोरल ज्वेलरी भी कैरी की।
.jpg)
संगीत में उन्होंने जमकर डांस भी किया। चलिए डालते है अरमान-अनीसा के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरों व वीडियो पर एक नजर...
ज्यादातर तस्वीरों में दूल्हे राजा की बहन करिश्मा ही छाई, हालांकि इस दौरान करीना कपूर नहीं दिखी, मगर एक बात है कि करिश्मा ने इन रस्मों के दौरान बहन कीकमी बिल्कुल नहीं खलने दी और सभी के साथ जमकर मस्ती की।
.jpg)
.jpg)
बता दें कि मेहंदी पर तो करिश्मा ने येलो सूट पहना मगर संगीत पर वो रैड कलर की धोती सलवार के साथ पेंपलम ब्लाउज कैरी किए मजर आई। दोनों ही फंक्शन पर करिश्मा का लुक परफेक्ट नजर आया।
.jpg)