15 DECMONDAY2025 11:12:35 AM
Nari

इंसान है या हैवान? सड़क पर महिला का कटा सिर लेकर घुमा शख्स, आरोपी ने थाने में किया सरेंडर

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 07 Jun, 2025 05:20 PM
इंसान है या हैवान? सड़क पर महिला का कटा सिर लेकर घुमा शख्स, आरोपी ने थाने में किया सरेंडर

नारी डेस्क: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले से एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है, जहां एक पारिवारिक विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। आरोपी युवक ने अपनी भाभी की हत्या कर दी और बाद में खुद पुलिस थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

क्या था मामला?

पुलिस के अनुसार, घटना जिले के एक ग्रामीण इलाके में हुई, जहां खेत में काम के दौरान आरोपी और उसकी भाभी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी दौरान युवक ने हमला कर दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

PunjabKesari

थाने में किया आत्मसमर्पण

घटना के बाद आरोपी खुद नजदीकी थाने पहुंचा और अपना अपराध कबूल किया। पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने का कार्य शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर: शहीद हवलदार सुनील कुमार सिंह को सेना ने ऐसे किया याद

पुलिस की प्राथमिक जांच

बरुईपुर पुलिस जिले के एसपी पलब चंद्र ढाली ने बताया कि हत्या की वजह के पीछे पारिवारिक संपत्ति को लेकर पुराना विवाद सामने आया है। पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर

कुछ स्थानीय लोगों द्वारा घटनास्थल का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए जाने के बाद मामला और भी सुर्खियों में आ गया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी संवेदनशील घटनाओं के वीडियो को साझा न करें और जांच में सहयोग करें।

PunjabKesari

परिवार व समाज में शोक की लहर

इस घटना ने न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। लोगों ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक जताया है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Related News