बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद पिछले साल से कोरोना महामारी की शुरूआत से ही जरूरतमंद की मदद कर रहे हैं। सोनू सूद दवाईयों से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर तक जरूरतमंदों को भेज रहे हैं। हालांकि अब लग रहा है कि एक्टर मुश्किल में फंसने वाले हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को सोनू सूद द्वारा खरीदी जा रही कोरोना की दवाओं और उसकी आपूर्ति के लिए महाराष्ट्र सरकार को जांच के आदेश दिए हैं।
खबरों के मुताबिक, हाईकोर्ट ने कहा कि इन लोगों ने खुद को एक तरह का मसीहा दिखाया है। उन्होंने इस बात की जांच भी नहीं की कि दवाइयां नकली तो नहीं। इनकी दवाइयों की आपूर्ति वैध है कि नहीं। महाधिवक्ता आशुतोष कुंभकोणि का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार ने चैरिटेबल ट्रस्ट बीडीआर फाउंडेशन और उसके न्यासियों के खिलाफ मझगांव महानगर अदालत में कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी को रेमडेसिविर दवा की आपूर्ति करने का मामला दर्ज कराया था।
जीशान सिद्दीकी के खिलाफ मामला दर्ज होने पर पीठ ने महाराष्ट्र सरकार को जांच के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि जो लोग जीशान सिद्दीकी के संपर्क में थे वो सिर्फ उन्हें दवाइयां पहुंचा रहे था।
बता दें कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने के कारण लोगों को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे थे। यहां तक कि ऑक्सीजन की कमी के कारण कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी। ऐसे हालात में सोनू सूद ने कोरोना संक्रमित लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाए। इसके अलावा कोरोना वायरस की दवाइयां भी उपलब्ध करवाई थी।