देशभर में कोरोना वारयस के रिकाॅर्ड तोड़ मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की कमी आ गई हैं। इस मुश्किल घड़ी में डाॅक्टर्स भी मरीजों की मदद करने में लाचार दिखाई दे रहे हैं। इस संकट की स्थिति का सामना करने के लिए भारतीय वायु सेना जनता की मदद के लिए आगे आई है। भारतीय वायु सेना ने कोरोना संक्रमित मरीजों को बचाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है।
एयरलिफ्ट किए जा रहे ऑक्सीजन सिलेंडर
भारतीय वायु सेना देश के अलग-अलग हिस्सों में एयरलिफ्ट कर ऑक्सीजन के कंटेनर्स, जरूरी दवाएं, उपकरण पहुंचाने की शुरूआत कर दी है। वायु सेना के C-17 और IL-76 विमानों ने अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दी है।
बंगाल के पानागढ़ पहुंचे विमान
हाल ही में भारतीय वायु सेना के विमानों ने दो बड़े ऑक्सीजन कंटेनर्स और एक खाली कंटेनर को बंगाल के पानागढ़ पहुंचाया है। इन तीनों को ऑक्सीजन से भरकर दिल्ली पहुंचाया जाएगा।
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन की कमी आ रही है। जिसके चलते कई अस्पतालों में डर का माहौल बना हुआ है। वायु सेना के अलावा कई स्टार्स भी इस संकट के समय में मदद के लिए आगे आए हैं। एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने भी ऑक्सिजन सिलेंडर की मदद देने की पेशकश की है।