23 DECMONDAY2024 8:32:23 AM
Nari

तलाक के बाद ऐसी जिंदगी जी रहे हैं इमरान खान, बोले - 'मैं बाहरी दिखावे से दूर रहना...'

  • Edited By palak,
  • Updated: 21 Apr, 2024 02:57 PM
तलाक के बाद ऐसी जिंदगी जी रहे हैं इमरान खान, बोले - 'मैं बाहरी दिखावे से दूर रहना...'

बॉलीवुड एक्टर इमरान खान इन दिनों भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ के चलते वह सुर्खियां ले ही लेते हैं। एक्टर ने 2011 में अवंतिका मलिक के साथ  शादी की थी लेकिन 2019 में दोनों का तलाक हो गया था। पत्नी के साथ तलाक के बाद इमरान खान को वाशिंगटन में नया प्यार मिला। अब इन दिनों एक्टर लेखा के साथ रिलेशनशिप में हैं और दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही इमरान खान को लेकर कुछ अफवाहें सामने आई थी कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रैंड के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने के लिए करण जौहर का फ्लैट खरीदा है जिसका 1 महीने का किराया 9 लाख रुपये हैं। ऐसे में अब इन सब बातों पर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है। 

'मैं कभी समझ नहीं पाया हूं' 

हाल ही में इमरान खान ने एक नामी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा है कि - 'फिर से ये एक ऐसी बात है जिसे मैं कभी भी समझ नहीं पाया हूं, सेलिब्रिटी और फेमस होने के कारण से लोग आपके बारे में बातें करते ही रहते हैं। इस तरह के कमेंट में करते हैं, मुझे ये हमेशा थोड़ा अजीब लगता है।' वहीं अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि - '5 साल पहले जब मैं अपनी पत्नी से अलग हुआ था तभी मैंने मुंबई के पाली हिल्स में स्थित अपना लग्जरी बंगला छोड़ दिया था।'  

PunjabKesari

छोटे से घर में रहता हूं 

आगे इमरान ने बताया कि - 'मैं अब पिछले 5 सालों से छोटे से घर में रहता हूं, मैंने अपनी जरुरतों के अनुसार से घर में चीजें रखी थी मेरे पास एक टीवी था क्योंकि मुझे फिल्में देखना पसंद है, एक सोफा था धीरे-धीरे चीजों को लाना शुरु किया था मेरे पास कोई भी स्टाफ नहीं था हैवी क्लीनिंग के लिए एक शख्स हर दूसरे दिन आता था लेकिन मैंने अपने लिए वैक्यूम क्लीनर भी खरीद लिया है।' इमरान ने ये भी बताया कि उनके किचन में सिर्फ तीन ही प्लेटे हैं जो उन्होंने ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के हिसाब से रखी हुई हैं। वहीं इमरान ने यह भी कहा कि अभी भी अपनी गर्लफ्रैंड लेखा के साथ वह थ्री प्लेट पॉलिसी के बारे में बता कर रहे हैं। वो अभी भी बीच का रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं। 

PunjabKesari

लोग करने लगते हैं चीजों पर विश्वास 

वहीं इमरान ने यह भी कहा कि - 'जो चीजें बताई जाती हैं लोग उन पर बहुत आसानी से विश्वास कर लेते हैं लेकिन मेरा मानना है कि मुझे सच में खुशी किससे मिलती है। पिछले कुछ सालों से मेरा रहन-सहन और अस्तित्व बहुत ही सादा हो गया है। मैं अपनी कुद की जगह चाहता था मैं बाहरी दिखावे में आए बिना यह सब काम कर सकता हूं।' 

PunjabKesari

Related News