27 APRSATURDAY2024 6:30:52 AM
Nari

सांप के काटने पर तुरंत करें ये असरदार घरेलू उपचार

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 02 Dec, 2017 02:23 PM
सांप के काटने पर तुरंत करें ये असरदार घरेलू उपचार

सांप का काटना इन हिंदी : सांप के काटने पर ज्यादातर लोग सही इलाज न मिलने के कारण मर जाते है। सांप के काटने (Snake Bite) के बाद उसके जहर को शरीर से दिमाग तक में फैलने के लिए लगभग 3-4 घंटे लगते है। सांप के काटने पर उसका सही इलाज करके उस व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह सांप के काटने का इलाज करके आप उसके विष को कम कर सकते है।


सांप के काटने का घरेलू नुस्खे (Home Remedies For Snake Bite)

 

घी

सांप के काटने प मरीज को तुरंत 100 एम.एल घी खिलाकर उल्टी करवा दें। इसके बाद उसे 10-15 बार गुनगुना पानी पिलाकर उल्टी कराएं। इससे सांप के जहर का असर कम हो जाएगा।

PunjabKesari,ghi photo ,घी की फोटो

अरहर की दाल

अरहर की दाल को पीसकर रोगी को खिलाने से जहर का असर कम होने लगता है। इसके अलावा इससे इंफेक्शन का खतरा भी कम हो जाता है।

बांझ कंटोला

इसे पीसकर तुरंत उस जगहें पर लगा दें जहां सांप ने काटा हो। इससे जहर का असर कम होने के साथ इंफेक्शन का खतरा भी टल जाएगा।

PunjabKesari, Bitter gourd image ,करेले इमेज

लहसुन

सांप के काटने पर लहसुन को पीसकर उसमें शहद मिलाकर काटने वाली जगहें पर लगाएं। इसके बाद इंफेक्शन से बचाने के लिए उसे थोड़ा सा शहद चटा दें।

हल्दी

एंटिबाइटिक हल्दी में हल्का सा तेल मिलाकर उसे घाव वाली जगहें पर बांध दें। इससे खून में जहर नहीं फैलेगा।

PunjabKesari,turmeric powder image ,हल्दी पॉउडर इमेज

तंबाकू

तंबाकू में पानी मिलाकर पोस्ट बना लें। इसे सांप के काटे हुए जगहें पर लगाने से जहर का असर कम हो जाएगा।

तुलसी

सांप के कांटने पर उस व्यक्ति को तुरंत तुलसी पीसकर खिला दें। इससे जहर उतर जाएगा।

PunjabKesari,basil hd image ,तुलसी एचडी इमेज

केले

केले का तना तोड़कर उसका ताजा रस पिलाने से भी सांप का विष शरीर पर बेअसर हो जाता है।

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Related News