22 DECSUNDAY2024 12:03:21 AM
Nari

Spring Summer: प्रिंट फैशन से है प्यार तो ट्राई करें मसाबा का नया कलेक्शन

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 22 Mar, 2020 09:42 AM
Spring Summer: प्रिंट फैशन से है प्यार तो ट्राई करें मसाबा का नया कलेक्शन

मसाबा गुप्ता फैशन की दुनिया में एक जाना-माना नाम है। इनकी कलेक्शन में क्लासी आउटफिट्स तो होते ही साथ में कूलनेस से भरा स्टाइल भी होता है। इसी स्पेशल वजह से हर कोई इनके कलेक्शन में बहुत दिलचस्पी दिखाता है। क्लास, स्टाइल और कम्फर्ट अगर आप किसी एक आउटफिट में ढूंढ रही है तो मसाबा का Spring Summer कलेक्शन शायद आपकी मंजिल हो सकती है। 

 

मसाबा के आउटफिट कलेक्शन की कुछ खास बातें-


यूनिक डिज़ाइन है मसाबा का स्टाइल 

कुछ नया और यूनिक ड्रेस पहनना अगर आपकी पसंद है तो आप मसाबा के कलेक्शन पर जरूर नजर डालिएगा। प्रिंट ही नहीं फैब्रिक पर भी मसाबा अपनी क्रिएटिविटी शो करती है। 

 

फैशन और कम्फर्ट में रखती है यकीन 

अब बात करते है मसाबा के फैब्रिक चॉइस की, अक्सर उनके कलेक्शन में कॉटन के फैब्रिक को ही तवज्जो दी जाती है। इससे साफ़-साफ़ जाहिर होता है कि उन्हें फैशन और कम्फर्ट साथ में ही डिज़ाइन करना अच्छा लगता है। 

 

ब्राइट कलर्स की दीवानी है मसाबा 

ब्राइट कलर से मसाबा को कुछ ज्यादा ही प्यार है तभी तो उनके हर आउटफिट कलेक्शन में हमें ब्राइट कलर्स ही देखने को मिलते है। 
 

Related News