22 NOVFRIDAY2024 10:48:01 PM
Nari

अगर आप भी स्‍ट्रॉलर में अपने बेबी को ले जाते हैं बाहर तो एक बार जरूर देखें ये वीडियो

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 05 May, 2023 09:41 AM
अगर आप भी स्‍ट्रॉलर में अपने बेबी को ले जाते हैं बाहर तो एक बार जरूर देखें ये वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों बड़ा ही अजीब वीडियो वायरल हो रहा हे, जिसे देखकर हर मां- बाप की चिंता बढ़ सकती है। यहां एक मां के हाथ से फिसलकर बच्चा भारी ट्रैफ़िक के बीच लुढ़क गया, वक्त रहते एक इंसान ने उस बच्चे को पकड़ लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता है। अब यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।।

 

वायरल हो रहा है वीडियो

वीडियो में देख सकते हैं कि एक महिला अपनी कार की पिछली सीट से सामान उतार रही है, तभी जिस stroller में बच्चा बैठा था वो सड़क की ओर बढ़ने लगा। महिला ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन उसका हाथ फिसल गया और वह गिर गई। पास में खड़े एक इंसान ने तुरंत भागते हुए बच्चे को पकड़ लिया और उसकी मां को इशारा किया कि वह ठीक है।

PunjabKesari
बच्चे के लिए फरिश्ता बना यह शख्स

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बच्चे को ठीक देखकर मां ने चैन की सांस ली। वह व्यक्ति बच्चे को लेकर महिला के पास पहुंचता है और उसे प्यार से गले लगा लेता है। इस वीडियाे को देखने के बाद सिर्फ महिला ही नहीं बाकी सभी लोग भी फरिश्ता बने उस शख्स का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। उस आदमी ने इस घटना के बाद बताया कि "वह रास्ते में था जब उसने एक महिला की चीख सुनी और वह दो दो बार गिर चुकी थी, इसलिए मैंने भागते हुए बच्चे को बचा लिया। मैं शुक्रगुज़ार था कि मैं सही समय पर सही जगह पर था"। 

PunjabKesari
बच्चे को  स्ट्रोलर में रखने से पहले इन बातों का रखें ख्याल

-स्ट्रोलर की मदद से बार-बार बच्चे को गोदी में उठाने का झंझट खत्म हो जाता है। लेकिन स्ट्रोलर खरीदते समय बच्चे की सहूलियत का ख्याल जरूर रखें। 
-कभी भी न्यूबॉर्न बेबी को स्ट्रोलर में न बिठाएं। हमेशा 4 महीने के बाद अपने बच्चे को स्ट्रोलर में बिठाकर घुमाएं।
-जब आपका बच्चा सिर और गर्दन को अच्छे से संभाल पाए और सीधा बैठ सके, तो इस स्थिति में स्ट्रोलर का इस्तेमाल करें।
-बच्चे  को पहली बार स्ट्रोलर में बैठा रहे हैं, तो ध्यान रखें कि स्ट्रोलर की सीट सही हो।
-अगर आपके घर के आसपास की सड़कें उबड़-खाबड़ वाली हैं, तो इस स्थिति में प्लास्टिक टायर वाले स्ट्रोलर को न खरीदें। 
-ध्यान रखें कि हमेशा ऐसा स्ट्रोलर खरीदें, जिसमें ब्रेक लगाना आसान हो। इससे आपका बच्चा सुरक्षित रहता है।

PunjabKesari

ना करें ये गलतियां

-स्ट्रॉलर में बच्‍चे को अकेला न छोड़ें।
-स्ट्रॉलरसामान से भरें नहीं, इससे बच्चे को बैठने में दिक्कत आएगी।
-स्ट्रॉलर मजबूत होना चाहिए और मूव करने पर यह ढीला न लगे।
-इसके हैंडल पर बास्‍केट या बैग न रखें।

Related News