22 NOVFRIDAY2024 4:14:35 PM
Nari

आपका Dining Area दिखेगा सबसे अलग, इन Creative Ways से करें खूबसूरत डेकोरेशन

  • Edited By palak,
  • Updated: 07 Jun, 2023 12:03 PM
आपका Dining Area दिखेगा सबसे अलग, इन Creative Ways से करें खूबसूरत डेकोरेशन

घर की साज-सजावट का महिलाओं को बहुत ही शोक होता है। ऐसे में वह हर समय इसे डेकोरेट करने के अलग-अलग आइडियाज तराशती हैं। घर के लिविंग रुम से लेकर बेडरुम, डाइनिंग एरिया हर जगह उन्हें सबसे अलग और सुंदर चाहिए होता है। वैसे तो घर में आपने हर जगह डेकोरेशन की होगी लेकिन आज आपको डाइनिंग एरिया को डेकोरेट करने के कुछ यूनिक और अलग आइडियाज बताते हैं। इनसे आपका डाइनिंग एरिया हर किसी से अलग और खूबसूरत दिखेगा। तो आइए जानते हैं इनके बारे में...

सिंपल चेयर्स और ऊपर ऐसा लैंप लगाकर आप डाइनिंग एरिया सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

बीच में एक बड़ा सा प्लांट और आस-पास प्लेट्स और गिलास के साथ डाइनिंग टेबल और भी सुंदर दिखेगा। 

PunjabKesari

व्हाइट चेयर्स और बीच में पीच ट्यूलिप फ्लॉवर डाइनिंग एरिया की सुंदरता बढ़ा देंगे। 

PunjabKesari

आप चाहें तो बीच में ग्रीन प्लांट्स और फ्लावर के साथ इसको और भी खूबसूरती से सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

अगर आप कुछ सिंपल तरीके से डेकोरेशन करने की सोच रहे हैं तो इस तरह छोटा सा टेबल डाइनिंग एरिया में लगा सकते हैं। 

PunjabKesari

डाइनिंग एरिया में पड़ी वुडन चेयर्स इसको एक अलग और हटके लुक देंगी। 

PunjabKesari

व्हाइट और लाइट कलर के डेकोर के साथ आप डाइनिंग एरिया को हटके लुक दे सकते हैं। 

PunjabKesari

टेबल के बीच गुल्दस्ता रखकर आप इसको एक अलग तरह का डेकोर लुक दे सकते हैं। 

PunjabKesari

ग्रे कलर भी डाइनिंग रुम को अलग लुक देंगे। 

PunjabKesari

रॉयल लुक के लिए आप डाइनिंग एरिया को इस तरह से सजा सकते हैं। 

PunjabKesari


 

Related News