घर की साज-सजावट का महिलाओं को बहुत ही शोक होता है। ऐसे में वह हर समय इसे डेकोरेट करने के अलग-अलग आइडियाज तराशती हैं। घर के लिविंग रुम से लेकर बेडरुम, डाइनिंग एरिया हर जगह उन्हें सबसे अलग और सुंदर चाहिए होता है। वैसे तो घर में आपने हर जगह डेकोरेशन की होगी लेकिन आज आपको डाइनिंग एरिया को डेकोरेट करने के कुछ यूनिक और अलग आइडियाज बताते हैं। इनसे आपका डाइनिंग एरिया हर किसी से अलग और खूबसूरत दिखेगा। तो आइए जानते हैं इनके बारे में...
सिंपल चेयर्स और ऊपर ऐसा लैंप लगाकर आप डाइनिंग एरिया सजा सकते हैं।
बीच में एक बड़ा सा प्लांट और आस-पास प्लेट्स और गिलास के साथ डाइनिंग टेबल और भी सुंदर दिखेगा।
व्हाइट चेयर्स और बीच में पीच ट्यूलिप फ्लॉवर डाइनिंग एरिया की सुंदरता बढ़ा देंगे।
आप चाहें तो बीच में ग्रीन प्लांट्स और फ्लावर के साथ इसको और भी खूबसूरती से सजा सकते हैं।
अगर आप कुछ सिंपल तरीके से डेकोरेशन करने की सोच रहे हैं तो इस तरह छोटा सा टेबल डाइनिंग एरिया में लगा सकते हैं।
डाइनिंग एरिया में पड़ी वुडन चेयर्स इसको एक अलग और हटके लुक देंगी।
व्हाइट और लाइट कलर के डेकोर के साथ आप डाइनिंग एरिया को हटके लुक दे सकते हैं।
टेबल के बीच गुल्दस्ता रखकर आप इसको एक अलग तरह का डेकोर लुक दे सकते हैं।
ग्रे कलर भी डाइनिंग रुम को अलग लुक देंगे।
रॉयल लुक के लिए आप डाइनिंग एरिया को इस तरह से सजा सकते हैं।