26 APRFRIDAY2024 12:18:34 AM
Nari

पुरानी किताबें फेंकें नहीं, इन अलग तरीकों से करें दोबारा इस्तेमाल

  • Edited By neetu,
  • Updated: 16 Jan, 2021 03:41 PM
पुरानी किताबें फेंकें नहीं, इन अलग तरीकों से करें दोबारा इस्तेमाल

किताबों को इंसान की सबसे अच्छी दोस्त कहा जाता है। मगर बुक्स ज्यादा पुरानी होने से पढ़ने के लायक नहीं रहती है। ऐसे में हर कोई उसे फेंकने की सही समझता है। मगर इसे बेकार मानकर फेंकने की जगह दोबारा काम में लाया जा सकता है। सुनने में शायद आपको अजीब लगेगा। मगर आज हम आपको इस आर्टिकल में पुरानी व बेकार किताबों को दोबारा यूज करने के बेहरतीन आइडियाज देते हैं। 

PunjabKesari

पुरानी किताबों को एक के ऊपर रख कर उसका टेबल बना सकती है।

PunjabKesari

ये दिखने में यूनिक व स्टाइलिश लगने के साथ आपकी किताबें भी संभल जाएगी।

PunjabKesari

आप इससे दीवारों पर शैल्फ बना सकती है।

PunjabKesari

ऐसे में आपकी बुक्स भी काम आ जाएगी। साथ ही सामान रखने की जगह भी मिल जाएगी। 

PunjabKesari

बुक में छोटे-छोटे प्लांट उगाना भी अच्छा रहेगा।

PunjabKesari

इसके लिए सबसे पहले किताब के सभी पन्नों को गोंद से चिपका लें। फिर उसे बीच से काट कर पौधा लगाएं। 

PunjabKesari

किताब से आप पेंसिल होल्डर भी बना सकती है। इसके लिए बुक का कवर अलग करके उसे तस्वीर में दिखाए की तरह मोड़ें। फिर उसमें पेंसिल, पेन, कैंची आदि को रखें। 

PunjabKesari

किताब में आप अपनी ज्वैलरी व जरूरी सामान को भी छुपा सकती है।

PunjabKesari

इसके लिए बुक के बीच से स्पेस बनाकर उसे इस्तेमाल करें।

PunjabKesari

ऐसे में इसमें अपनी जरूरी चीजों को संभालने का यूनिक तरीका है। 

PunjabKesari

पुरानी बुक्स की मदद से टेबल टैंप भी बनाया जा सकता है।

PunjabKesari

इसके लिए एक के ऊपर एक किताब रखकर ऊपर लैंप रख दें। 

PunjabKesari

 

 

Related News