किताबों को इंसान की सबसे अच्छी दोस्त कहा जाता है। मगर बुक्स ज्यादा पुरानी होने से पढ़ने के लायक नहीं रहती है। ऐसे में हर कोई उसे फेंकने की सही समझता है। मगर इसे बेकार मानकर फेंकने की जगह दोबारा काम में लाया जा सकता है। सुनने में शायद आपको अजीब लगेगा। मगर आज हम आपको इस आर्टिकल में पुरानी व बेकार किताबों को दोबारा यूज करने के बेहरतीन आइडियाज देते हैं।
पुरानी किताबों को एक के ऊपर रख कर उसका टेबल बना सकती है।
ये दिखने में यूनिक व स्टाइलिश लगने के साथ आपकी किताबें भी संभल जाएगी।
आप इससे दीवारों पर शैल्फ बना सकती है।
ऐसे में आपकी बुक्स भी काम आ जाएगी। साथ ही सामान रखने की जगह भी मिल जाएगी।
बुक में छोटे-छोटे प्लांट उगाना भी अच्छा रहेगा।
इसके लिए सबसे पहले किताब के सभी पन्नों को गोंद से चिपका लें। फिर उसे बीच से काट कर पौधा लगाएं।
किताब से आप पेंसिल होल्डर भी बना सकती है। इसके लिए बुक का कवर अलग करके उसे तस्वीर में दिखाए की तरह मोड़ें। फिर उसमें पेंसिल, पेन, कैंची आदि को रखें।
किताब में आप अपनी ज्वैलरी व जरूरी सामान को भी छुपा सकती है।
इसके लिए बुक के बीच से स्पेस बनाकर उसे इस्तेमाल करें।
ऐसे में इसमें अपनी जरूरी चीजों को संभालने का यूनिक तरीका है।
पुरानी बुक्स की मदद से टेबल टैंप भी बनाया जा सकता है।
इसके लिए एक के ऊपर एक किताब रखकर ऊपर लैंप रख दें।