01 MAYWEDNESDAY2024 10:23:23 PM
Nari

सर्दी में बच्चे को बार-बार हो रही है खांसी तो अपनाएं यह तरीका

  • Updated: 26 Dec, 2017 11:39 AM
सर्दी में बच्चे को बार-बार हो रही है खांसी तो अपनाएं यह तरीका

मौसम में बदलाव होने पर खांसी होना आम बात है लेकिन बार-बार होने वाली खांसी से बच्चे परेशान हो जाते हैं। इसके बहुत से कारण हो सकते हैं, बच्चें चॉकलेट और कैंडी बहुत ज्यादा खाते हैं, खट्टी चीजें या कोल्ड ड्रिंक इसकी खास वजहें हैं। खांसी हो जाने पर बच्चों का सुकून से बढ़ना भी मुश्किल हो जाता है। इससे सांस लेने में परेशानी भी होने लगती है। कई बार बच्चे दूसरे बच्चों के साथ खेलते हैं, एक के बीमार होने पर दूसरा भी जल्दी ही इंफैक्श का शिकार हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि बच्चे की खास देखभाल की जाए ताकि बच्चें को बदलते मौसम में किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। 

 

खांसी का घरेलू इलाज

सामग्री 

PunjabKesari

2 चम्मच जैतून का तेल
2 चम्मच पानी

PunjabKesari
1 चम्मच शहद
2 चम्मच नींबू का रस


इस्तेमाल का तरीका
जैतून के तेल,पानी,शहद और नींबू के रस को एक साथ की बर्तन में डाल कर गर्म कर लें। इस मिश्रण की मात्रा को दो बराबर हिस्सों में बांट लें और दिन में दो बार यानि सुह और शाम इसका सेवन करें। इससे खांसी को बहुत फायदा मिलेगा। 



 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News