22 DECSUNDAY2024 9:02:11 PM
Nari

First Birthday Party के लिए कुछ इस अंदाज में करें अपने नन्हे मुन्हे को तैयार, क्यूटनेस पर फिदा हो जाएंगे सब

  • Edited By palak,
  • Updated: 05 Apr, 2023 03:48 PM
First Birthday Party के लिए कुछ इस अंदाज में करें  अपने नन्हे मुन्हे को तैयार, क्यूटनेस पर फिदा हो जाएंगे सब

हर किसी माता-पिता के लिए बच्चों का पहला जन्मदिन बहुत ही खास होता है। हर कोई माता-पिता अपने नन्हे-मुन्हे के इस दिन को खास बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते । खासकर पहले बर्थडे पर आप अपने बच्चों को ऐसे कपड़े पहनाएं कि हर कोई उनकी तारीफ करता ही न थके। हाल में टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी और कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने बच्चों को पहला जन्मदिन मनाया है। ऐसे में अगर आप भी बच्चे के बर्थडे को खास बनाना चाहते हैं तो यहां से ड्रेसेज के आइडियाज ले सकते हैं। 

अगर आप अपनी नन्ही लाडली का जन्मदिन मनाने वाले हैं तो उसे एक्टर गुरमीत चौधरी की बेटी लियाना जैसे पिंक फ्रॉक डाल सकते हैं। 

मैचिंग फ्रॉक के साथ इस तरह का मैचिंग हेयरबैंड लगाकर आप भी अपनी लाडली की क्यूटनेस बढ़ा सकते हैं। 

PunjabKesari

होम डेकोरेशन के साथ आप अपनी लाडली के सारे खिलौने साथ में रखकर उसे और भी स्पेशल फील करवा सकते हैं ।

PunjabKesari

अगर आपका बेटा है तो आप उसे भारती सिंह के बेटे गोला जैसे व्हाइट शर्ट और चैक जंपसूट पहनाकर ऐसे टोकरी में बिठा सकते हैं। 

इस तरह टोकरी में बिठाकर आप अपने बेटे का फोटोशूट भी करवा सकती हैं। 

PunjabKesari

टोकरी के आगे वन का टैग रखकर आप उसके बर्थडे ऐयर को हाइलाइट कर सकते हैं। 

PunjabKesari

छोटा सा शैफ बना भी आपका बेटा बहुत ही प्यारा लगेगा। हर कोई उसकी क्यूटनेस के फैंस हो जाएंगे। 

PunjabKesari

इस तरह के क्यूट पोज बनवाकर आप अपने लाडले को और फोटोज के लिए और भी प्यारा दिखा सकते हैं। 

PunjabKesari
 

Related News