ग्लोइंग स्किन और एंटी-एजिंग समस्याओं से बचने के लिए लड़कियां हर महीने पार्लर जाकर महंगा फेशियल करवाती हैं। स्किन को स्वस्थ रखने के लिए फेशियल करना जरूरी भी है लेकिन आप पार्लर में पैसे खर्च करने की बजाए किचन की कुछ चीजों से फेशियल कर सकती हैं। आज हम आपको दही से स्टेप टू स्टेप फेशियल करने का तरीका बताएंगे, जिससे ना सिर्फ स्किन हैल्दी होगी बल्कि आप झुर्रियों व झाइयों की समस्या से भी बचे रहेंगे।
कितनी बार करें इस्तेमाल?
आप इस फेशियल को 10 दिन में 1 बार या हफ्ते में एक बार कर सकते हैं। चूंकि इसमें नेचुरल सामग्री यूज की गई है इसलिए इससे कोई साइड-इफैक्ट नहीं होगा लेकिन अगर आपको किसी चीज से एलर्जी है तो उसका इस्तेमाल ना करें।
कैसे करें Step by Step फेशियल?
स्टेप 1: क्लीजिंग
सबसे पहले चेहरे पर 2-3 मिनट तक 2 चम्मच दही से मसाज करें। इसके बाद एक गुनगुने पानी में कॉटन भिगोकर चेहरे को साफ कर लें। इससे चेहरे पर जमा गंदगी व धूल-मिट्टी निकल जाएगी।
स्टेप 2: स्क्रबिंग
अब 1/2 चम्मच दही में 1/2 चम्मच चीनी पाउडर मिक्स करके 5-7 मिनट तक चेहरे, गर्दन व हाथों पर स्क्रबिंग करें। इसके बाद गुनगुने पानी में कपड़ा भिगोकर चेहरा क्लीन कर लें।
स्टेप 3: फेस पैक
इसके लिए आपको चाहिए 1 चम्मच दही, 5-6 बूदें बादाम तेल, 1 चम्मच मेथी दाना पाउडर और थोड़ा-सा गुलाबजल। सारी सामग्री को मिक्स करके चेहरे, गर्दन व हाथों पर लगाएं। फिर 10 मिनट बाद हल्के हाथों से मसाज करके हुए ताजे पानी से धो लें। झुर्रियां, झाइयां, काले धब्बे, डार्क सर्कल्स, लूज स्किन है तो यह पैक जरूर लगाएं।
स्टेप 4: मॉइश्चराजिंग
फेशियल करने के बाद चेहरे पर गुलाबजल व एलोवेरा जेल मिलाकर लगा लें। कई बार किसी चीज से चेहरे पर एलर्जी हो सकती है लेकिन इससे स्किन पर रैशेज, पिंपल्स आदि नहीं होंगे।
क्यों फायदेमंद है दही फेशियल?
इससे त्वचा को गहराई तक नमी मिलती है और डैड सेल्स में जान आती है। वहीं इसमें इस्तेमाल होने वाली एंटीबायटिक सामग्री त्वचा को रिपेयर करने का काम करते हैं, जिससे आप स्किन ड्राईनेस, पिंपल्स, झुर्रियां, झाइयां जैसी समस्याओं से बचे रहते हैं।