22 DECSUNDAY2024 11:15:56 PM
Nari

No Parlour: अपने लिए फेशियल खुद बनाएं और 1 दिन में ही पाएं गजब का निखार

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 15 Oct, 2020 06:59 PM
No Parlour: अपने लिए फेशियल खुद बनाएं और 1 दिन में ही पाएं गजब का निखार

कोरोना काल के चलते ज्यादातर लड़कियां व महिलाएं पार्लर जाने से घबरा रही हैं। मगर, फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में चेहरे की चमक बरकरार रखना भी जरूरी है। परेशान ना हो क्योंकि आज हम आपको घर पर ही नेचुरल चीजों से फेशियल करने का तरीका बताएंगे, जिससे आप बिना किसी खर्, साइड-इफैक्ट के पार्लर जैसा निखार पा सकती हैं। चलिए जानते हैं घर पर फेशियल करने के आसान स्टेप

क्यों जरूरी है फेशियल?

फेशियल से ना सिर्फ डेड स्किन रिमूव होती है बल्कि इससे त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है। इससे स्किन ग्लो करने लगती है। महीने में कम से कम 1 बार करवाना जरूरी होता है लेकिन ध्यान रखें कि प्रॉडक्ट्स आपकी स्किन टाइप के हिसाब से चुने गए हो।

PunjabKesari

स्टेप 1: क्लींजिंग

बालों को अच्छी तरह बांधकर शहद, गुलाबजल या क्लीजिंग क्रीम से चेहरे पर 2 मिनट मसाज करें। इससे अतिरिक्त ऑयल और धूल-मिट्टी निकल जाएगी।

स्टेप 2: स्क्रबिंग

नॉर्मल स्किन - 1 टीस्पून ओटमील + 1 टीस्पून शहद + ऑलिव ऑयल
ऑयली स्किन - 1 टीस्पून शहद + 1 टीस्पून पानी + 1 टीस्पून चीनी
ड्राई स्किन - 1 टीस्पून शहद + 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल + 1 टीस्पून बादाम
कॉम्बिनेशन स्किन - 1 टीस्पून नारियल तेल + 1 टीस्पून कॉफी पाउडर + थोड़ा-सा शहद

स्किन एक्सफोलिएट करने के लिए आप मार्केट से कोई भी स्क्रब चुन सकती हैं। इसके लिए हल्के हाथों से सर्कुलेशन मोशन में 3-4 मिनट चेहरे की मसाज करें और फिर स्पंज या पानी से साफ कर लें। 

PunjabKesari

स्टेप 3: स्टीम

इसके बाद एक पतीले में पानी गर्म करके मुंह को तौलिए से ढककर स्टीम लें। पानी में रोजमेरी या कैमोमाइल ऑयल की कुछ बूंदें डाल लें। स्टीम लेने के बाद स्टीक से ब्लैकहैड्स या व्हाइटहैड्स रिमूव कर लें।

स्टेप 4: फेस मास्क

नॉर्मल स्किन - 1 टेबलस्पून शहद + दही
ऑयली स्किन - 1 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी + गुलाबजल + 1 टेबलस्पून शहद
ड्राई स्किन -  ½ मैश्ड केला + 1 टेबलस्पून शहद

स्किन टाइप के हिसाब से 20 मिनट फेस पैक लगाएं और भी ताजे पानी से धो लें, ताकि सभी न्यूट्रीशियंस स्किन में ऑब्जर्व हो जाएं। इसके बाद ताजे पानी से चेहरा धो लें।

स्टेप 5: मॉइश्चराइजर

स्किन के हिसाब से कोई भी मॉइश्चराइजर अप्लाई करें। आप चाहे तो बादाम तेल, नारियल तेल या कोई क्रीम भी लगा सकती हैं।

PunjabKesari

Related News