20 APRSATURDAY2024 5:02:34 AM
Nari

पुरानी से पुरानी कफ-खांसी से छुटकारा दिलाएगा Steamed Orange

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 26 Nov, 2018 04:32 PM
पुरानी से पुरानी कफ-खांसी से छुटकारा दिलाएगा Steamed Orange

सर्दियों का मौसम अपने साथ कई छोटी-मोटी हैल्थ प्रॉब्लम्स जैसे खांसी-जुकाम या कफ लेकर आता है। इन प्रॉब्लम से छुटकारा पाना थोड़ा मुश्किल है खासकर कफ से। अगर आप भी कफ से परेशान है तो दवाइयों के बजाएं घरेलू नुस्खे इस्तेमाल करें। चलिए आज हम आपको संतरे की मदद से कफ-खांसी से बचाव का तरीका बताते हैं।  

स्टीम्ड ऑरेंज से दूर करें कफ

अगर आप लंबे समय से कफ की समस्या झेल रहे है। मगर दवाइयों से भी कोई फर्क नजर नहीं आ रहा था तो स्टीम्ड ऑरेंज का इस्तेमाल करें जो आपको कफ से आराम दिलाने में मदद करेगा। 

कफ-खांसी से राहत दिलाएंगा स्टीम्ड ऑरेंज

सामग्री
1 संतरा
नमक

इस्तेमाल करने का तरीका

नमक के पानी में 20 मिनट तक संतरे को डुबोकर रखें। 

PunjabKesari

संतरे के ऊपरी हिस्से की 2 से.मी तक स्लाइस काट लें।( संतरे का टॉप वाला हिस्सा निकाल दें)   

कांटेदार चम्मच की मदद से संतरे के ऊपरी हिस्से पर ढेर सारे छेद करें। अब इसके ऊपर लगभग ढेड चम्मच नमक छिड़के। 

PunjabKesari

जब संतरा नमक को अच्छे से सोख ले तो इसका ऊपरी हिस्सा छिलके से कवर करें। 

कवर करने के बाद संतरे को बाउल में डालें। फिर कम से कम 15-20 मिनट के लिए स्टीमर में रखें। अब इसे गर्मा-गर्म खाएं।

PunjabKesari

इसके जूस और पल्प को खाएं। 

PunjabKesari

कफ से राहत पाने के अन्य घरेलू नुस्खे

हल्दी और शहद 

आधा कप गर्म पानी उबालें और इसमें एक चम्मच हल्दी पाउडर, काली मिर्च पाउडर और शहद मिलाएं। फिर इस घोल को 2-3 मिनट उबालकर रोजाना काढ़े की तरह पिएं। 

अदरक

अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े में काटकर 1 कप पानी में उबालें। इस पानी को दिन में 3-4 बार पिएं। आप चाहे तो इस पानी में शहद और नींबू भी मिलाकर पी सकते है जिससे कफ दूर होगी। 

नींबू और शहद

2 चम्मच नींबू के रस में 1 चम्मच शहद मिलाकर हल्का गर्म करें। फिर दिन में इसे 3-4 बार सिरप की तरह पिएं। 

लहसुन 

लहसुन की 2-3 कलियां पीसकर इसमें लौंग का तेल और शहद मिलाएं। दिन में कई बार इसका सेवन करें। कफ से राहत मिलेगी। 

प्याज

प्याज का आधा चम्मच रस लेकर इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं। दिन में इसका कम से कम 2 बार सेवन करें। इससे कफ से बचाव तो होगा साथ ही गले की खराश भी दूर होगी।

Related News