गर्मियों वाला चिपचिपा मौसम अब आ रहा है। गर्मियां आते ही बहुत सारी स्किन प्रॉब्लम्स भी साथ में आती हैं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ एक स्किन टाइप वालों को ही समस्या होती है बल्कि गर्मियां आते ही ऑयली, रूखी, नॉमर्ल स्किन भी डल हो जाती है। धूप में जाना, स्किन का काला पड़ जाना और तो और चेहरे पर पसीना आना यह आम है जिसके कारण चेहरे पर खुजली होने लगती हैं स्किन लाल भी पड़ जाती है और पसीने के कारण पिंप्लस की समस्या भी होने लगती है ऐसे में चेहरे की देखभाल करना और उसे साफ रखना बहुत जरूरी है तो चलिए आज हम आपको इसके गर्मियों के लिए और आपकी स्किन टाइप के अनुसार होमेमड स्क्रब बताते हैं जिन्हें आप गर्मियों में इस्तेमाल कर सकती हैं।
स्किन के लिए जरूरी है स्क्रब
स्किन के लिए स्क्रब बहुत जरूरी है इससे स्किन तो साफ होती ही है साथ ही चेहरा भी ग्लो करता है। स्क्रब करने से चेहरे से सारे गंदे डेड सेल्स भी निकल जाते हैं और स्किन एक दम साफ हो जाती है। अगर आप रोज रोज स्क्रब नहीं कर सकती हैं तो आप हफ्ते में एक बार स्क्रब जरूर करें। अगर आपकी स्किन पर बाजार पर का स्क्रब सेट नहीं बैठता है तो आप घर पर अपनी स्किन के टाइप से इसे बना सकती हैं।
1. ऑयली स्किन के लिए
स्क्रब बनाने के लिए आपको चाहिए
. 1 बड़ा चम्मच दही लें
. ओटमील लें
. अब आप एक कटोरा लें उसमें दही डालें, फिर आप इसमें ओट्स डालें और शहद एड करें
. इसे अच्छे से मिक्स कर लें
. इसे आप अपने चेहरे पर लगाएं और तकरीबन 10 मिनट के लिए स्क्रब करें
. इसके बाद आप 5 मिनट के लिए इसे लगा रहने दो
. फिर आप हल्के हाथों से इसकी मसाज करते हुए चेहरा धो लें
2. सेंसटिव स्किन के लिए
स्क्रब बनाने के लिए आपको चाहिए
. एक चम्मच आटे का चोकर लें
. इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं
. अब आप इसमें शहद मिलाएं
. इसे अच्छे से मिला लें
. अब आप इससे अपनी स्किन से स्क्रब करें
. 5 मिनट के लिए छोड़ दें
नोट- यह स्क्रब सेंसटिव स्किन के लिए बेस्ट रहेगा क्योंकि इससे आपकी स्किन को भी कोई नुकसान नहीं होगा और आपकी स्किन भी ग्लो करेगी।
3. ड्राई स्किन के लिए
स्क्रब बनाने के लिए आपको चाहिए
. 1 टेबलस्पून कॉफी पाउडर लें
. अब आप इसमें आधा चम्मच शहद डालें
. इसमें देसी घी डालें
. अब आप इसमें 1 टेबलस्पून पानी डालें और इन सब को अच्छे से मिक्स करें
. इसका पेस्ट बना लें
. अब आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं
. 5-10 मिनट के लिए मसाज करें
. फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें
4. नॉर्मल स्किन के लिए
स्क्रब बनाने के लिए आपको चाहिए
. 1 बड़ा चम्मच ब्राउन शुगर लें
. इसमें आधा चम्मच ऑलिव ऑयल डालें
. इन दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें
. अब आप चेहरे पर इसे लगाएं
. फिर चेहरा धोते समय हल्के हाथों से इसकी मसाज करें
नोट- इन होममेड स्क्रब का इस्तेमाल आप हफ्ते में एक बार करें और गर्मियों में भी आपकी स्किन ग्लो करेगी।