22 DECSUNDAY2024 9:37:33 PM
Nari

बालों में आ जाएगी जान और हो जाएंगे लंबे, बड़ा असरदार है यह नुस्खा

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 25 Mar, 2022 02:38 PM

आज हर 10 में से 9वां शख्त झड़ते बालों की समस्या से जूझ रहा है। प्रदूषण, गलत रूटीन के चलते झड़ते बालों का समस्या आजकल आम देखने को मिल रही है। अगर आप भी हेयरफॉल को दूर करने के लिए हेयर मास्क, शैंपू आदि बदल-बदल कर परेशान हो चुके हैं तो अब टेंशन फ्री हो जाएं। चूंकि आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताएंगे, जो बालों को झड़ने से भी रोकेगा और उन्हें शाइन व मजबूती भी देगा।

इसके लिए आपको चाहिए

हरा करी पत्ता - जरूरत अनुसार
नारियल तेल - 1-2 चम्मच
एलोवेरा जेल

PunjabKesari

कैसे बनाएं हेयर पैक?

1. सबसे पहले करी पत्ते को अच्छी तरह धो लें, ताकि उसकी धूल-मिट्टी निकल जाए।
2. पैन में एक-दो गिलास पानी डालकर करी पत्ते को पकाएं। जब एक उबाल आ जाए तो गैस को धीमा कर दें।
3. कम से कम 15-20 मिनट तक पकाने के बाद गैस बंद कर दें और इसे छान लें।
4. अब इसमें अच्छी तरह नारियल तेल मिलाएं। आप चाहे तो इसमें एलोवेरा जेल मिलाकर भी लगा सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

. रूई की मदद से इसे स्कैल्प और बालों के निचले हिस्से में लगाएं। इसे लगाने के बाद कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें। आप चाहे तो इसे ओवरनाइट के लिए भी छोड़ सकते हैं।
. इसके बाद माइल्ड शैंपू से अच्छी तरह धो लें और कंडीशनर करना ना भूलें।

PunjabKesari

कितना बार करें इस्तेमाल?

हफ्ते में कम से कम 3 बार इस पैक का इस्तेमाल जरूर करें। अगर समय की कमी रहती है तो हफ्ते में 2 बार यह तेल जरूर लगाएं।

क्यों फायदेमंद है यह नुस्खा?

. करी पत्ते एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन-सी और आयरन से भरपूर होते हैं. जो बालों की जड़ों को मजबूत करने में मदद करते हैं। इससे बालों का झड़ना भी कम होता है।
. बालों के लिए करी पत्ता और नारियल का तेल बेहद फायदेमंद होता है और बालों का झड़ना, बालों का पतला होना, बालों का समय से पहले सफेद होना और बालों को झड़ने से रोकता है।
. यह नुस्खा स्कैल्प को मॉइश्चराइज करता हैं और स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है।

PunjabKesari

Related News