22 NOVFRIDAY2024 12:50:17 AM
Nari

घर पर बनाकर लगाएं Hair Spa Cream, बाल दिखेंगे सिल्की और शाइनी

  • Edited By neetu,
  • Updated: 23 Mar, 2022 04:55 PM
घर पर बनाकर लगाएं Hair Spa Cream, बाल दिखेंगे सिल्की और शाइनी

बदलते मौसम में कई महिलाओं को हेयर फॉल, असमय सफेद बाल, डैंड्रफ आदि की समस्या होती है। इससे बचने व बालों की खूबसूरती बनाएं रखने के लिए वे हेयर ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं। मगर यह ट्रीटमेंट बहुत महंगे होते हैं। ऐसे में आप चाहे तो घर पर ही कुछ नेचुरल चीजों से हेयर स्पा क्रीम बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। ये आपके बालों को जड़ों से पोषित करके उसे लंबे, घना, मुलायम व शाइनी बनाने में मदद करेगा। चलिए जानते हैं हेयर स्पा क्रीम बनाने व लगाने का तरीका...

सामग्री

केला- 1/2
शहद- 3 चम्मच
अंडा- 1
दही- 1 कप
नारियल का तेल- 2 चम्मच

PunjabKesari

विधि

. एक बाउल में केला मैश करें।
. अब मिक्सी में मैश्ड केला, शहद, अंडा, दही डालें और पीसकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं।
. इसके बाद इसे बाउल में निकालें और नारियल तेल मिलाएं।
. आपकी होममेड हेयर स्पा क्रीम बनकर तैयार है।

ऐसे करें इस्तेमाल

. सबसे पहले नारियल या किसी भी तेल से बालों की मसाज करें।
. इसके बाद गर्म पानी में तौलिए को डुबोकर उससे सिर को 5 मिनट तक कवर करें।
. इससे तेल आपके स्कैल्प में अच्छे से पहुंच जाएगा।
. इसके बाद माइल्ड शैंपू व कंडीशनर से बाल धो लें।
. अब बालों पर होममेड हेयर स्पा क्रीम 5-10 मिनट तक लगाएं।
. बाद में सादे पानी से बाल धो लें।

PunjabKesari

केला के फायदे

. इससे बाल जड़ों से पोषित होंगे।
. रूखापन, फ्रिजीनेस दूर होकर बाल मुलायम व शाइनी नजर आएंगे।
. डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
. अगर आपके बाल कर्ली हैं तो इस क्रीम से इन्हें सीधा करने में मदद मिल सकती है।
. इससे बालों की ग्रोथ होने में मदद मिलेगी।

दही के फायदे

दही सेहत के साथ बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। इससे तैयार हेयर स्पा क्रीम लगाने से बाल जड़ों से पोषित होकर सुंदर, घने, मुलायम व शाइनी नजर आएंगे। यह बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर की तरह का काम करता है। इससे डैंड्रफ व दोमुंहे बालों जैसी समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है।

PunjabKesari

नारियल तेल के फायदे

नारियल एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल गुणों से भरपूर होता है। इसे बालों पर लगाने से असमय सफेद बाल होने की परेशानी से बचाव रहता है। बाल जड़ों से मजबूत होकर सुंदर, घने, लंबे व चमकदान नजर आते हैं। साथ ही यह तेल डैंड्रफ और जूं जैसी बालों की समस्याओं से भी बचाव करता है।

शहद के फायदे

बालों को पोषित व सुंदर बनाएं रखने के लिए शहद अहम भूमिका निभाता है। यह स्कैल्प को पोषित करके बालों को तेजी से बढ़ने में मदद करता है। इससे हेयर फॉल, दोमुंहे, रुखे बालों आदि की समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

अंडा

अंडा बालों को जड़ों से मजबूत बनाने में मदद करता है। इससे बाल सिल्की, सॉफ्ट व मुलायम नजर आते हैं।

 

 

Related News