02 NOVSATURDAY2024 11:50:27 PM
Nari

Karwachauth Special: चेहरे की झुर्रियां और झाइयां होगी दूर, बस कर लें ये होममेड फेशियल

  • Edited By palak,
  • Updated: 04 Oct, 2022 12:51 PM
Karwachauth Special: चेहरे की झुर्रियां और झाइयां होगी दूर, बस कर लें ये होममेड फेशियल

करवाचौथ का त्योहार आने वाला है। यह त्योहार महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है। इस त्योहार की तैयारियां महिलाएं महीना भर पहले ही शुरु कर देती हैं। करवाचौथ पर अच्छे से संज-सवरकर अपने पति के लिए उपवास करती हैं। चेहरे का निखार बढ़ाने के लिए पार्लर जाकर फेशियल भी करवाती हैं। लेकिन फेशियल में पाए जाने वाले कैमिकल प्रोडक्ट आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आपको आज होममेड फेशियल बताते हैं जो त्वचा के लिए फायदेमंद भी होगा और स्किन को कोई नुकसान भी नहीं पहुंच पाएगा। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में...

कच्चे दूध से करें फेशियल 

यदि आपके पास पार्लर जाने का समय नहीं है तो आप घर में कच्चे दूध से फेशियल कर सकते हैं। कच्चे दूध में प्रोटीन, विटामिन्स, मिनरल्स, फैटी एसिड्स जैसे कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह आपके त्वचा को साफ करने में मदद करते हैं। साथ ही कच्चा दूध चेहरे पर लगाने से इंस्टेंट ग्लो भी आता है। इसके अलावा दूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो चेहरे को प्राकृतिक रूप से एक्सफोलिएट करता है। यह त्वचा में मौजूद गंदगी को भी साफ करता है। 

PunjabKesari

क्लीजिंग

फेशियल का सबसे पहला स्टेप क्लीजिंग होता है। कच्चे दूध के साथ आप चेहरे की क्लीजिंग कर सकते हैं। इससे आपकी त्वचा में मौजूद सारी धूल-मिट्टी निकल जाएगी और चेहरे पर  इंस्टेंट ग्लो भी आएगा। 

सामग्री 

कच्चा दूध - 3 चम्मच
नींबू - 1

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले एक कटोरी में कच्चा दूध डालें। 
. इसके बाद इसमें नींबू का रस मिलाकर उसे अच्छे से मिक्स कर लें। 
. दोनों चीजों के साथ चेहरे पर 5-7 मिनट के लिए मसाज करें। 
. तय समय के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें ।

स्क्रबिंग 

फेशियल का दूसरा स्टेप स्क्रबिंग होता है। स्क्रबिंग से आपकी त्वचा के डेड सेल्स आसानी से निकलते हैं। 

सामग्री 

कच्चा दूध - 2 चम्मच 
मसूर की दाल - 2 चम्मच 
चावल का आटा - 1 चम्मच 
चीनी - 2 चम्मच (पिसी हुई)

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले कच्चा दूध डालें। इसमें मसूर की दाल पीसकर मिक्स करें। 
. इसके बाद इसमें थोड़ा सा चावल का आटा मिलाएं। 
. चावल का आटा मिलाने के बाद इसमें पिसी हुई चीनी मिलाएं। 
. तैयार किए गए स्क्रब से चेहरे की मसाज करें। 
. 5-10 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 
. अगर आपकी नाक पर ब्लैकहेड्स हैं तो उन्हें साफ करने के लिए आप स्क्रबिंग के बाद स्टीम जरुर दें। 

फेस पैक 

फेशियल का सबसे आखिरी स्टेप होता है फेस पैक। फैस पैक से त्वचा टाइट होती है। आप कच्चे दूध से तैयार फेस पैक से चेहरे की मसाज कर सकते हैं। 

सामग्री 

कच्चा दूध - 2 चम्मच 
कॉफी पाउडर - 2 चम्मच 
एलोवेरा - 1 चम्मच 
शहद - 1 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले कच्चे दूध में कॉफी पाउडर मिलाएं। 
. इसके बाद इसमें एलोवेरा मिला दें। 
. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करके शहद मिलाएं। 
. सारी चीजों से तैयार किया मिश्रण त्वचा पर लगाएं। 
. 15-20 मिनट के बाद चेहरे पर कच्चे दूध के साथ मसाज करते हुए पैक साफ कर लें। 

सीरम 

फेशियल के सारे स्टेप खत्म होने के बाद अंत में आप सीरम जरुर लगाएं। सीरम से चेहरे की हल्की मसाज करें। सीरम लगाने से त्वचा में नमी रहेगी और त्वचा ड्राई नहीं होगी। 

सामग्री 

कच्चा दूध - 2 चम्मच 
गुलाबजल - 2 चम्मच 
एलोवेरा जेल - 1 चम्मच

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले कच्चे दूध में एलोवेरा जेल मिलाएं। 
. इसके बाद इसमें गुलाबजल डालकर दोनों चीजों को मिक्स करें। 
. सीरम की चेहरे पर हल्की-हल्की मसाज करें। 
. 5-10 मिनट के लिए रहने दें। तय समय के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 

PunjabKesari

हफ्ते में एक बार करें ये होममेड फेशियल 

आप हफ्ते में एक बार इस होममेड फेशियल का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन यदि आपकी स्किन ज्यादा खराब है तो करवाचौथ से पहले आप 2 बार यह फेशियल कर सकती हैं। 

होममेड फेशियल के फायदे 

. नींबू एक प्राकृतिक ब्लीच के तौर पर काम करता है इससे आपकी त्वचा निखरती है। 
. एलोवेरा जेल चेहरे के पिंपल्स को दूर करने में मदद करता है। यह एक (Humectant) हम्यूकटेंट के रुप में कार्य करता जो नमी खींचकर आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करता है। 

PunjabKesari
. शहद में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स आपकी त्वचा को नमी से दूर रखते हैं। इससे आपकी त्वचा ग्लो करती है। 

 

Related News