23 DECMONDAY2024 6:24:04 AM
Nari

ढीली स्किन से हैं परेशान तो लगाएं आम और चंदन का स्पैशल पैक, स्किन रहेगी एकदम टाइट

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 02 Jul, 2021 12:23 PM
ढीली स्किन से हैं परेशान तो लगाएं आम और चंदन का स्पैशल पैक, स्किन रहेगी एकदम टाइट

बरसाती मौसम में कुछ लड़कियों को बहुत ज्यादा पिंपल्स या छोटे-छोटे दाने निकलते लगते हैं। वहीं, कुछ लड़कियों को बहुत अधिक पसीना आता है। ऐसे में आज हम आपको एक पैक बताएंगे, जिससे आप इन सभी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं। साथ ही इससे झुर्रियां, झाइयां, ढीली स्किन जैसी समस्याएं भी दूर रहेंगी। चलिए आपको बताते हैं गर्मियों के लिए पैक बनाने का तरीका।

आम और चंदन पैक

1. सबसे पहले एक बाउल में आम का पल्प, 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच चंदन पाउडर को अच्छी तरह मिक्स करें। इसे चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगाएं।
2. अब गुलाबजल से चेहरे पर 2 मिनट मसाज करें। फिर चम्मच लेकर उससे गोलाई में चेहरे की मसाज करें।
3. फिर मसाज करते हुए ताजे पानी से धो लें। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इसमें कोई भी तेल मिला लें।
4. फिर गुलाबजल व एलोवेरा जेल मिक्स करके थपकी मारते हुए पूरे चेहरे पर लगाएं।

PunjabKesari

चंदन और एलोवेरा पैक

1. इसके लिए एक बाउल में 1 चम्मच चंदन पाउडर/ मुल्तानी मिट्टी/ बेसन, 1/2 गुलाबजल/ एलोवेरा जेल को अच्छी तरह मिक्स करें। अगर एलोवेरा जेल सूट नहीं करता तो खीरे का रस मिलाएं।
2. अब इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाएं। फिर गुलाबजल से चेहरे पर 2 मिनट मसाज करें।
3. फिर मसाज करते हुए ताजे पानी से धो लें लेकिन ध्यान रखें इसके बाद फेसवॉश का इस्तेमाल ना करें।
4. आखिर में गुलाबजल व एलोवेरा जेल मिक्स करें। इसे थपकी मारते हुए पूरे चेहरे पर लगाएं। आप चाहे को कोई नाइट या डे क्रीम भी लगा सकते हैं।

PunjabKesari

बर्फ से करें

गर्मियों में मेकअप नहीं टिकता या बहुत अधिक पसीना आता है तो आप बर्फ से मसाज कर सकते हैं। साथ ही इससे पोर्स क्लीन, त्वचा में कसावट आती है और ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है। इसके लिए कॉटन के कपड़े में बर्फ लपेटकर चेहरे की 5-6 मिनट तक मसाज करें।

PunjabKesari

Related News