19 MAYSUNDAY2024 6:05:38 AM
Nari

महंगी क्रीम नहीं गर्मियों में स्किन को Glowing बनाएंगे ये घरेलू फेसपैक

  • Edited By palak,
  • Updated: 06 May, 2024 03:38 PM
महंगी क्रीम नहीं गर्मियों में स्किन को Glowing बनाएंगे ये घरेलू फेसपैक

गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। तेज धूप और उमस के कारण त्वचा संबंधी समस्याएं होने लगती हैं। इस मौसम में त्वचा को एक्स्ट्रा देखभाल की जरुरत होती है। लू, धूप और टैनिंग से स्किन का रंग डार्क होने के साथ-साथ ऑयली स्किन से जूझ रही महिलाओं के लिए भी समस्या बढ़ जाती है। इन सभी स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं कई तरह के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं लेकिन यह त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जगह आप कुछ घरेलू नुस्खे त्वचा पर इस्तेमाल करके स्किन की देखभाल कर सकते हैं। आज आपको इस आर्टिकल के जरिए मुल्तानी मिट्टी और पुदीने से बने कुछ ऐसे फेसपैक बताते हैं जो आपके काम आ सकते हैं। 

दही,पुदीना और मुल्तानी मिट्टी 

इन तीनों चीजों से बने फेसपैक का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी और त्वचा फ्रेश भी रहेगी।

सामग्री

मुल्तानी मिट्टी - 2 चम्मच

 दही - 1 चम्मच

पुदीने के पत्ते- 3-4 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल?

. सबसे पहले एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी और दही डालें। 
.  फिर इसमें पुदीने के पत्ते तोड़कर क्रश करके मिला दें। 
.  सारी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें। 
. पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं। 
. तय समय के बाद चेहरा सादे पानी के साथ धो डालें। 

खीरा, पुदीना और मुल्तानी मिट्टी 

गर्मियों में होने वाली टैनिंग को दूर करने के लिए आप खीरा, पुदीना और मुल्तानी मिट्टी से बना फेसपैक इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी स्किन को ठंडक देने में मदद करेगा। 

सामग्री 

मुल्तानी मिट्टी - 3 चम्मच 
खीरे का रस - 2 चम्मच 
पुदीने की पत्ते - 4-5

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल?

. सबसे पहले पुदीना अच्छी तरह से क्रश कर लें। 
. फिर एक बर्तन में मुल्तानी मिट्टी, खीरे का रस मिलाएं। 
. इसमें पुदीने के पत्ते मिलाएं और मिश्रण तैयार कर लें। 
. मिश्रण को 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। 
. तय समय के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 

शहद, पुदीना और मुल्तानी मिट्टी 

इन तीनों चीजों से बना फेसपैक इस्तेमाल करने से स्किन ग्लोइंग भी बनेगी और एजिंग के लक्षण भी कम होंगे।। 

सामग्री 

मुल्तानी मिट्टी - 3 चम्मच 
गुलाब जल - 2 चम्मच 
शहद - 2 चम्मच
पुदीना के पत्ते - 3-4 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल?

. सबसे पहले एक बर्तन में मुल्तानी मिट्टी, गुलाबजल और शहद डालें। 
. फिर इसमें पुदीना के पत्ते क्रश करके डाल दें। 
. तैयार मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करें। 
. मिश्रण को 15 मिनट के लिए त्वचा पर लगाएं। 
. तय समय बाद चेहरा पानी से धो लें। 
 

Related News