22 NOVFRIDAY2024 6:29:49 AM
Nari

कॉफी पाउडर से निखारे अपना चेहरा

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 02 Jun, 2020 06:06 PM
कॉफी पाउडर से निखारे अपना चेहरा

बारिश के मौसम में कुछ लोग कॉफी पीना पसंद करते हैं। सीमित मात्रा में पी गई कॉफी सेहत को नुकसान नहीं करती, बल्कि स्किन और त्वचा के लिए फायदेमंद होती है। आजकल सोशल मीडिया पर कॉफी से बने फेस मास्क काफी चर्चा में हैं। आइए आज आपको बताते हैं बिना पार्लर जाए, कॉफी की मदद से आप घर पर ही फेशियल जैसा निखार पा सकती हैं।

कॉफी पैक बनाने के लिए जरूरी चीजें...

nari

स्क्रबिंग के लिए

-कोकोनट ऑयल - 1 चम्मच
-कॉफी पाउडर - 1 चम्मच

स्क्रबिंग करने का तरीका

दोनों को मिक्स करके स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ करें और कॉफी स्क्रब के साथ चेहरे की अच्छी तरह सफाई करें। 2 मिनट से ज्यादा स्क्रबिंग न करें।

nari

पैक बनाने और लगाने का तरीका

स्क्रब वाली कटोरी में ही 3-4 बूंद पानी डालें और बचे ऑयल को पानी के साथ अच्छी तरह मिक्स करें। अब इसमें 1 टीस्पून और कॉफी पाउडर मिक्स करें और तैयार पैक को चेहरे पर लगा लें। इस पैक को सूखने तक चेहरे पर लगा रहने दें। पैक का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 बार भी कर सकते हैं। ड्राई स्किन वालों के लिए यह एक बेस्ट पैक है।

nari

Related News