फेसवॉश हमारी स्किन केयर में सबसे अहम चीज है। इसका इस्तेमाल तो हर एक लड़की करती है। फेसवॉश हमारी स्किन के लिए जरूरी भी है लेकिन ऐसा भी कईं बार देखा जाता है कि लड़कियां कभी भी एक फेसवॉश का इस्तेमाल नहीं करती हैं। कभी उन्हें फेशवॉश सूट नहीं करता और अगर करता है तो वो मार्केट में ही आना बंद हो जाता है। खासकर वो लड़कियां जिन्हें एक्ने की समस्या रहती है वह तो कोई एक फेसवॉश रखती नहीं हैं। तो चलिए आज हम आपको होममेड फेश वॉश बनाने की आसान सी विधी बताते हैं जिससे आपके चेहरे पर न तो साइड इफैक्ट होंगे और वहीं चेहरे के पिंप्लस की समस्या भी दूर होगी।
1. पहला फेसवॉश ( दूध-शहद फेस वॉश)
इसके लिए आपको चाहिए
. दो टी स्पून कच्चा दूध लेकर
. इसमें आप शहद मिक्स करें
. मिक्स करने के 5 मिनट बाद आप इसे चेहरे पर लगा लें
. अब आप इससे हल्के हाथों से मसाज करें
. 5 से 10 मिनट तक इससे मसाज करें और चेहरा धो लें
नोट- यह खास सेंसिटिव स्किन के लिए है। इससे आपको खुद ही निखार और चेहरे पर बदलाव दिखने लगेगा। इसे बनाकर रखने की जरूरत नहीं बल्कि आप इसे फ्रेश बनाएं और साथ ही में लगा लें
2. दूसरा फेसवॉश (टमाटर का फेस वॉश)
इसके लिए आपको चाहिए
. दो टी स्पून टमाटर का पल्प
. इसमें आप दूध और एक टी स्पून नींबू का रस मिक्स करें
. इसे अच्छे से मिक्स कर लें
. इसे ज्यादा पतला न करें
. अब आप इसे चेहरे पर लगा लें
यह फेसवॉश बेस्ट है क्योंकि इससे न सिर्फ चेहरा साफ होता है बल्कि यह एक तरह से क्लींजर का काम भी करता है।
3. तीसरा फेसवॉश (दही-शहद फेस वॉश)
इसके लिए आपको चाहिए
. एक बाउल में दो चम्मच दही लें
. इसमें आप एक चम्मच शहद मिला लें
. इसे अच्छे से मिक्स करें
. इसकी पेस्ट बना लें
. अब आप इसे चेहरे पर लगाएं
. हल्के हाथों से 5 से 10 मिनट तक मसाज करें
घर के बने फेस वॉश का इस्तेमाल आप एक बार कर के देखें आपको खुदबखुद ही चेहरे पर बदलाव नजर आएगा।