20 APRSATURDAY2024 10:10:54 AM
Nari

पुरानी व बेकार Newspaper से यूं करें घर की डैकोरेशन

  • Edited By neetu,
  • Updated: 13 Apr, 2022 03:42 PM
पुरानी व बेकार Newspaper से यूं करें घर की डैकोरेशन

घर को सजाने के लिए लोग यूनिक व एंटिग पीस लगाते हैं। वहीं बात DIY डैकोरेशन की आने पर हर किसी के मन में न्यूजपेपर आता है। बहुत से लोग पुराने कागज या अखबार को फेंकने की जगह रीसाययकल करना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आपको भी क्रिएटिव चीजें करना पसंद है तो आज हम आपको पुरानी व बेकार पड़ी अखबार से घर सजाने के कुछ खास टिप्स बताते हैं। इसकी मदद से आप बिना पैसे खर्च किए ही अपने घर की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं।

PunjabKesari

वॉल डैकोरेशन के लिए न्यूजपेपर यूज किया जा सकता है।

PunjabKesari

PunjabKesari

आप अखबार से छोटे-छोटे कोन बनाकर उससे फूल बनाकर दीवार पर लगा सकती हैं।

PunjabKesari

आप न्यूजपेपर से व्रीथ बनाकर दरवाजे की सजावट के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

PunjabKesari

इसतरह से डैकोरेशन के लिए आप पुरानी अखबार को यूज कर सकती हैं।

PunjabKesari

आप वॉल डैकोरेशन के लिए अखबार से छोटे-बड़े गोले बनाकर उसे पेंट कर सकती हैं।

PunjabKesari

इसतरह का बाउल बनाने के लिए अखबार को रोल करके एक-दूसरे के साथ चिपका दें।

PunjabKesari

PunjabKesari

आप बच्चों के लिए बुक्स रखने के लिए अखबार से इसतरह का बॉक्स बना सकती हैं।

PunjabKesari

इसके लिए अखबार को पेंसिल की तरह गोलकर उसे गमले से चिपका दें।

PunjabKesari

 

PunjabKesari

आप पुरानी अखबार से फोटो फ्रेम भी बना सकती है। इसके लिए अखबार को पेंसिल की तरह मोड़ें। इसी तरह कई स्टीक तैयार कर लें। फिर नीचे rectangle किसी भी शेप का कार्डबोर्ड रख कर ऊपर से अखबार को गोंद से चिका दें।

Related News