घर सजाने के लिए लोग अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करते हैं। इससे घर को खूबसूरत लगता है। मगर खर्चा भी अधिक हो जाता है। वहीं बात बच्चों की करें तो उन्हें पेंटिंग व क्रिएटिविटी का शौक होता है। ऐसे में आप उनसे Pebbles यानि स्टोन पेटिंग करवा सकती है। इससे आपके घर की खूबसूरती पर तो चार-चांद लग जाएंगे। इसके साथ ही बोर हो रहे बच्चों का मन भी बहल जाएगा और वे कुछ क्रिएटिविटी भी सीखेंगे।
स्टोर से आप इसतरह की तस्वीर बनाकर ड्राइंग रूम में लगा सकते हैं।
इसके लिए स्टोन को पेंट कर लें।
अगर आपके बच्चों की ड्राइंग अच्छी हैं तो उनसे स्टोन कलर करवाकर ऐसा डिजाइन बनवाएं।
आप बच्चों के साथ मिलकर स्टोर पर पेटिंग करके सुंदर फ्रेम तैयार कर सकते हैं।
अगर आपके पास बड़े-बड़े स्टोन हैं तो आप उसे घर के ड्राइंग रूम की दीवार पर लगा सकती हैं।
शीशा खराब हो गया है तो पेबल स्टोन से उन्हें नया लुक देना बेस्ट रहेगा।
अगर आपका गार्डन एरिया बड़ा है तो आप उसे पबल स्टोन से सजा सकते हैं।
इसके लिए स्टोन से फूल बनाकर उसे कलर कर लें।
आप चाहे तो बच्चों से पुराने गमले को पेंट करवाकर उसपर स्टोन लगवा सकती हैं।
पेबल स्टोन को चिपकाकर ट्रे बनाना भी अच्छा रहेगा।
pc: pinterest