02 MAYTHURSDAY2024 2:33:24 PM
Nari

मीठे में कुछ हेल्दी हो जाए, बनाएं Banana Bread

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 20 Nov, 2023 12:33 PM
मीठे में कुछ हेल्दी हो जाए, बनाएं Banana Bread

मीठा खाने हर किसी को पसंद होता है। लेकिन फिर ज्यादा शुगर सेहत के लिए हानिकारक होती है। तो क्यों ना अपनी मीठे की क्रेविंग को कुछ हेल्दी तरीके से खत्म किया जाए। आप केले से हेल्दी और डिलीशियस बनाना ब्रेड बना सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इसकी आसान रेसिपी...

PunjabKesari
सामग्री

 आटा- 2 कप
बेकिंग सोडा- 1 छोटा चम्मच
नमक- छोटा चम्मच 
मक्खन- ½ कप
ब्राउन शुगर- ¾ कप
2 अंडे 
मसला हुआ पका हुआ केला- 2 ⅓ कप

बनाना ब्रेड बनाने की विधि

1. सबसे पहले ओवन को 350 डिग्री फेरनहाइट पर प्रीहीट कर लें।
2. एक बड़े कटोरे में मैदा, बेकिंग सोडा और नमक मिलाएं। एक अलग कटोरी में, क्रीम मक्खन और ब्राउन शुगर एक साथ मिला लें।
3. अच्छी तरह से सारी सामग्री को मिक्स करने तक अंडे और मैश किए हुए केले में फेंटे।
4. केले के मिश्रण को आटे के मिश्रण को आटे के मिश्रण में मिलाएं, सिर्फ नम करने के लिए फेंटे। तैयार बेकिंग पैन में बैटर डालें।
5.60 से 65 मिनट के लिए पहले से गर्म ओवन में बेक करें।  जब तक कि पैन के बैटर के बीच में डाली गई टूथपिक साफ न निकल जाए।
6.ब्रेड को पैन में 10 मिनट के लिए ठंडा होने दें, फिर निकाल लें।
7.बस बनकर तैयार हो गया आपका बनाना ब्रेड। इसे स्नैक्स के तौर पर खुद खाएं और फैमिली फ्रेंड्स को सर्व करें।

PunjabKesari

Related News