22 DECSUNDAY2024 11:32:06 PM
Nari

कांच की ऐसी स्टाइलिश बैंगल्स कभी की हैं ट्राई? लुक में लगा देंगी चारचांद

  • Edited By Manpreet Kaur,
  • Updated: 30 Jul, 2024 01:34 PM
कांच की ऐसी स्टाइलिश बैंगल्स कभी की हैं ट्राई? लुक में लगा देंगी चारचांद

नारी डेस्क: लड़कियों को चूड़ियां और हाथ की एक्सेसरीज़ बहुत पसंद होती है, फिर बात चाहे फेस्टिवल की हो या वेडिंग की। बात अगर ब्राइडल लुक की हो तो मजा तभी आता है जब हाथों में फैशन का एक्स्ट्रा डोज हो। हाथफूल, फिंगर ज्वैलरी और रॉयल रिंग्स के साथ चूड़ियां... देखकर ही पता चल जाता है कि दुल्हन कौन है।

हालांकि आजकल पुरानी कांच की बजाए मैटल, प्लास्टिक चूड़ियों का ट्रेंड है लेकिन यहां हम आपको कुछ ऐसी रियल ब्राइड्स दिखाएंगे, जिन्होंने कांच की चूड़ियों को अलग अंदाज से वियर किया। सादे कांच की चूड़ियों के एक सेट ने दुल्हन को इतना भव्य रूप दिया कि उन्हें देखकर आपको भी एक बार फिर कांच की चूड़ियों से प्यार हो जाएगा।चलिए आपको दिखाते हैं कांच की चूड़ियों के कुछ लेटेस्ट व खूबसूरत डिजाइन्स...

कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो यैलो लहंगे के साथ चुनें कॉन्ट्रास्ट ब्लू ग्लास बैंगल्स।

PunjabKesari

अपने लाल रंग के लहंगे के साथ आप ऑलिव ग्रीन ग्लास बैंगल्स (Olive Green Bangles) ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

मल्टी ह्यू (Multi-Hued) को आप किसी भी आउटफिट्स के साथ टीमअप कर सकती हैं।

PunjabKesari

महाराष्ट्रीयन हिर्वा चूड़ा (Maharashtrian Hirva Chuda)

PunjabKesari

लाइम ग्रीन (Lime Green) बैंगल्स को भी आप लाइट लहंगे के साथ वियर कर सकती हैं।

PunjabKesari

फेस्टिवल सीजन के लिए आप इस तरह की लाल-हरी चूड़ियां चुन सकती हैं।

PunjabKesari

Related News