जहां पहले के समय में लोग आंगन में एक छोटा-सा झूला लगाते थे वहीं अब इनकी जगह हैममोर्क चेयर्स (Hammock Chair) यानि स्विंग चेयर्स ने ले ली है। यह ना सिर्फ बैठने में कम्फर्टेबल होता है बल्कि इससे घर को मॉर्डन लुक भी मिलता है।
यही नहीं, लकड़ी, जूट, एल्यूमिनियम, बैंत के बने ये झूले इतने हल्के होते हैं कि आप इन्हें आसानी से इधर-उधर कर सकते हैं। लिविंग रूम, बेडरूम, बालकनी या गार्डन में आप इन झूलों को लगाकर सर्दियों की धूप और गर्मियों में शाम के सुहावने मौसम का मजा ले सकते हैं।
चलिए हम आपको हैममोर्क चेयर्स के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स दिखाते हैं, जिन्हें आप अपने कम्फर्ट व इंटीरियर के हिसाब से चुन सकते हैं।