आज हैलोवीन का त्योहार है। पश्चिम देशों का यह त्योहार हम देशभर में भी मनाया जाता है। ऐसे में अगर आप कुछ खास डिशेज बनाने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए हैलोवीन स्पेशल 2 रेसिपीज लेकर आए है। इसे आप मिनटों में बना सकती है। चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका...
मदीरा केक (Madeira Cake)- 100 ग्राम ओरेओ कुकीज- 100 ग्राम चॉकलेट- 100 ग्राम (पिघली हुई) व्हाइट चॉकलेट- 200 ग्राम (पिघली हुई) छोटे कद्दू- ½ (कटा हुआ) लकड़ी की स्टिक- 10 आईसिंग पेन- सजावट के लिए
. एक बाउल में मदीरा केक और ओरेओ कुकीज को तोड़ लें। . अब इसमें चॉकलेट और व्हाइट चॉकलेट डालकर मिलाएं। . हाथों से इन्हें अखरोट की तरह रोल करके ट्रे पर रखकर 5 मिनट तक फ्रिज में रखें। . अब वुडन स्टिक को चॉकलेट बॉल्स में डालें और दोबारा चॉकलेट से इसे कवर करें। . इसे कद्दू के आधे हिस्से पर लगाएं और चॉकलेट सेट होने के लिए दोबारा फ्रिज में रखें। . अब आईसिंग पेन आंख और नसें बनाएं। . तैयार हैलोवीन एरी आईबॉल पॉप्स को सर्विंग प्लेट में रखकर सर्व करें।
ब्रेड स्लाइस- 4 टोमैटो सॉस- 2 बड़े चम्मच मोजेरोला चीज- जरूरत अनुसार काले जैतून- 2-3 (कटे हुए)
. सबसे पहले ब्रेड स्लाइस पर सॉस लगाएं। . अब चीज को लंबाई में काट लें। . ब्रेड पर मम्मी की आकृति देते हुए ब्रेड पर रखें। . अब इसके ऊपर जैतून से आंखे बना लें। . लीजिए आपके हैलोवीन स्पेशल मम्मी सैंडविच बनकर तैयार है। . इसे सर्विंग प्लेट पर डालकर सर्व करें।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।