22 NOVFRIDAY2024 3:21:38 PM
Nari

गर्मियों में बाल नहीं होंगे Damage, बस इस्तेमाल करें ये 3 Hairmask

  • Edited By palak,
  • Updated: 04 May, 2024 10:05 AM
गर्मियों में बाल नहीं होंगे Damage, बस इस्तेमाल करें ये 3 Hairmask

गर्मी के मौसम में त्वचा के साथ-साथ बालों को भी एक्स्ट्रा देखभआल की जरुरत होती है। यदि इस मौसम में थोड़ी सी भी लापरवाही हो जाए तो बाल खराब होने लगते हैं और उनकी चमक भी चली जाती है। धूप की किरणें बालों को नुकसान पहुंचाती हैं जिसके कारण यह दोमुंहे और रफ होने लगते हैं। ऐसे में इस मौसम में बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए महिलाएं कई तरह के प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल करती हैं। लेकिन यह प्रोडक्ट्स बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। बालों को शाईनी बनाने के लिए आप कुछ घरेलू हेयरमास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। आज आपको इस आर्टिकल के जरिए ऐसे हेयरमास्क के बारे में ही बताते हैं। 

आंवला हेयर मास्क 

आंवला बालों को मजबूत बनाने में मदद करता है। इसमें पाए जाने वाले गुण बालों को काला बनाए रखने में भी मदद करते हैं। इस हेयरमास्क का इस्तेमाल करने से आपके बाल काले और शाईनी बनेंगे। 

PunjabKesari

सामग्री 

आंवला - 2-3
दही - 2 चम्मच 

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले आंवले को 1 गिलास पानी में डालकर उबाल लें। 
. फिर इसके बीजों को अलग करके इसको अच्छी तरह से मैश कर लें। 
. अब मिश्रण में दही मिलाकर तैयार कर लें। 
. तैयार पेस्ट बालों पर 30 मिनट के लिए लगाएं। 
. तय समय बाद बाल सादे पानी से धो लें। 

ये भी पढ़ें: 1 चम्मच बेसन और दही है Tejasswi Prakash की ग्लोइंग स्किन का राज, ऐसे करती हैं इस्तेमाल

नारियल पानी हेयरमास्क

सिर्फ सेहत ही नहीं बल्कि नारियल पानी बालों के लिए भी बेहद लाभकारी होता है। बालों में इसका इस्तेमाल करने से यह हाईड्रेट रहते हैं, बालों की कंडीशनिंग होती है और हेयरफॉल भी कम होता है। 

PunjabKesari

सामग्री 

हरे नारियल की मलाई - 2 चम्मच
नारियल पानी - 4 चम्मच 

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले नारियल की मलाई अलग कर लें। 
. फिर इसे एक कटोरी में निकालकर नारियल पानी मिलाएं। 
. पानी मिलाकर एक गाढ़ा मिश्रण बना लें। 
. इस मिश्रण को 30 मिनट के लिए बालों पर लगाएं।
. तय समय बाद बालों में शैंपू लगाएं। 

नीम का हेयरमास्क

नीम की पत्तियां भी बालों को मजबूत बनाने में मदद करती हैं। इनका इस्तेमाल करने से बालों में शाईन आती है और यह मुलायम भी बनते हैं। 

सामग्री 

सूखी नीम की पत्तियां - 3-4
अंडा - 2 चम्मच
ऑलिव ऑयल - 1 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले सूखी नीम की पत्तियां क्रश कर लें। 
. फिर इसमें ऑलिव ऑयल मिलाएं और मिश्रण बना लें। 
. मिश्रण को 20 मिनट के लिए बालों पर लगाएं। 
. तय समय के बाद बाल धो लें। 

Related News