नारी डेस्क: सर्दियों में हमारी त्वचा को खास देखभाल की जरूरत होती है, क्योंकि इस मौसम में त्वचा जल्दी रूखी हो जाती है। यदि आप सर्दियों में मेकअप करना चाहती हैं और चाहती हैं कि आपकी त्वचा हेल्दी और ग्लोइंग बनी रहे, तो आपको कुछ खास स्किन केयर टिप्स अपनाने चाहिए। ब्यूटी एक्सपर्ट रेनु माहेश्वरी ने हमें बताया है कि सर्दियों में स्किन को हेल्दी रखने के आसान उपाय क्या हैं, जिससे मेकअप भी बेहतर तरीके से टिकेगा और त्वचा को नुकसान भी नहीं होगा।
राइस और रॉ मिल्क से करें त्वचा की देखभाल
सर्दियों में त्वचा को एक्सफोलिएट करना बहुत जरूरी है ताकि डेड स्किन हट सके। इसके लिए आप घर पर आसानी से राइस और रॉ मिल्क का स्क्रब बना सकती हैं।
1/3 कप चावल को थोड़ी देर पानी में भिगो दें। फिर इसे मिक्सर में डालें और कच्चा दूध मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। फिर चेहरे को साफ पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा न केवल साफ और मुलायम होगी, बल्कि रूखापन भी दूर होगा।
गुलाबजल और विटामिन ई से बनाएं टोनर
सर्दियों में स्किन को टोन और हाइड्रेट करने के लिए गुलाबजल और विटामिन ई का टोनर बनाएं। एक चम्मच गुलाबजल में विटामिन ई कैप्सूल मिलाएं। इस मिश्रण को कॉटन पैड की मदद से चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।आप चाहें तो इसमें एलोवेरा जेल भी मिला सकती हैं। यह टोनर त्वचा को सर्दियों में नमी देने के साथ-साथ पोर्स को बंद करने में मदद करेगा।
मेकअप लुक को बनाए परफेक्ट
जब आप अपनी त्वचा को इन घरेलू नुस्खों से तैयार करेंगी, तो आपका मेकअप न केवल लंबे समय तक टिकेगा, बल्कि त्वचा पर ग्लो भी नजर आएगा। इससे आपको मेकअप प्रोडक्ट्स की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी और आपकी त्वचा हेल्दी दिखेगी।
नोट: कोई भी नई चीज स्किन पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। अगर आपको कोई एलर्जी या दिक्कत हो, तो तुरंत किसी विशेषज्ञ से सलाह लें।