29 APRMONDAY2024 12:56:24 AM
Nari

बेजान त्वचा में नई जान लाए ग्रीन टी स्प्रे

  • Updated: 02 Apr, 2017 02:40 PM
बेजान त्वचा में नई जान लाए ग्रीन टी स्प्रे

पंजाब केसरी (ब्यूटी): ग्रीन टी, ज्यादातर लोग इसका सेवन वजन घटाने के लिए करते हैं। इसके सेवन से शरीर स्वस्थ रहता है। इसके अलावा इसे पीने से चेहरे के दाग-धब्‍बे, मुंहासे, सनटैन से भी छुटकारा मिलता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ग्रीन टी चेहरे की सुंदरता बढ़ाने में भी बड़ी काम आती हैं। जी हां, बिल्कुल ग्रीन टी में ऐसे कई गुण मौजूद होते हैं जो चेहरे को निखारने में मदद करते हैं। अगर आप रोजाना ग्रीन टी से बने स्प्रे का इस्तेमाल करती हैं तो ऐसे में सुंदर और ग्लोइंग चेहरा पा सकती हैं।

 

जरूरी सामान

- 1 बड़ा चम्मच ग्रीन टी
- 3-4 बूंदे रोजहिप ऑयल
- 1 चम्मच गुलाबजल
- 1 चुटकी घिसा हुआ नींबू 

 

कैसे बनाएं 

1. सबसे पहले एक कटोरे में आधा कप पानी लें। फिर उसमें ग्रीन टी की पत्तियों को डालें।
2. अब 10 मिनट के लिए पानी को उबलने दें और फिर गैस को बंद कर दें।
3. गैस बंद करने के बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दें। आपके पास हरे रंग का घोल तैयार हो गया है।
4. अब इस घोल को छान लें। फिर इस मिश्रण में रोजहिप ऑयल और गुलाब जल को मिला लें।
5. आखिर में इसमें घिसा हुआ नींबू डालें। आपका ग्रीन टी स्प्रे तैयार है।
6. इसे किसी भी बोतल में डाल लें और कुछ देर के लिए बोतल को फ्रिज में रख दें।

 

कैसे करें इस्तेमाल

 

रोजाना इस स्प्रे का इस्तेमाल अपने चेहरे और गर्दन पर करें और इसे चेहरे में प्राकृतिक रूप से अन्दर जाने दें। फिर किसी टिश्यू की मदद से चेहरा साफ कर लें।
 

Related News