09 DECMONDAY2024 5:38:15 AM
Nari

ग्रैमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशंस का हुआ ऐलान, इन दो  Musician का भारत से है खास कनेक्शन

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 09 Nov, 2024 05:21 PM
ग्रैमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशंस का हुआ ऐलान, इन दो  Musician का भारत से है खास कनेक्शन

नारी डेस्क: म्यूजिक की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स ग्रैमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशंस का ऐलान हो गया है।  ग्रैमी पुरस्कार के 67वें संस्करण में भारतीय-अमेरिकी संगीतकार रिकी केज और अनुष्का शंकर को नामित गया है । तीन बार ग्रैमी पुरस्कार जीत चुके केज को ‘‘ब्रेक ऑफ डॉन'' के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम श्रेणी में चौथी बार नामित किया गया है। 

PunjabKesari
रिकी अपने शानदार संगीत के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। उनका एल्बम 'ब्रेक ऑफ डॉन' संगीत के प्रति उनके जुनून का उदाहरण है। उन्होंने इस सम्मान को लेकर कहा- "ब्रेक ऑफ डॉन को नामांकन मिलने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह एल्बम मेरे लिए बेहद खास है, जो हमारे लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए संगीत में मेरे विश्वास को दर्शाता है।" यह एल्बम मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता का एक प्रयास है। दुनियाभर में मानसिक सेहत को लेकर बढ़ रही समस्याओं को देखते हुए इसे तैयार किया गया है। 'ब्रेक ऑफ डॉन' प्राचीन भारतीय रागों से प्रेरित है।

PunjabKesari

 इस श्रेणी में राधिका वेकारिया की ‘वॉरियर्स ऑफ लाइट' और उद्यमी एवं संगीतकार चंद्रिका टंडन की ‘त्रिवेणी' को भी नामित किया गया है। बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और सेलो वादक इरु मात्सुमोतो के सहयोग से ‘त्रिवेणी' को तैयार किया गया था। अनुष्का शंकर को गायक और गीतकार जैकब कोलियर के गाने ‘ए रॉक समव्हेयर' में प्रमुख भूमिका के लिए भी अतिरिक्त नामांकन मिला है। इस गाने में गायिका वरीजाश्री वेणुगोपाल भी शामिल हैं। इस पुरस्कार में वह पहली बार नामित हुई हैं।

PunjabKesari
 ‘ए रॉक समव्हेयर' गीत को बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस की श्रेणी में नामित किया गया है। इस बार पॉप सिंगर बियोंसे ने 11 नॉमिनेशंस के साथ बाजी मारी। ये नॉमिनेशंस उन्हें उनके एल्बम Cowboy Carter के लिए मिले हैं. बियोंसे को पॉप, रैप, कंट्री और अमेरिकाना जैसी कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला है। ग्रैमी पुरस्कार दो फरवरी, 2025 को लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में आयोजित किया जाएगा। 
 

Related News