12 JANSUNDAY2025 12:22:15 AM
Nari

फोटो फ्रेम नहीं लगाना चाहते तो Graffiti Texture से दीवारों को दें नया लुक

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 22 Nov, 2020 12:27 PM
फोटो फ्रेम नहीं लगाना चाहते तो Graffiti Texture से दीवारों को दें नया लुक

दीवारों की सजावट के लिए फोटोज लगाने का ट्रैंड पुराना हो चुका है। आज लोग वॉल डैकोरेशन के लिए लोग वॉलपेपर, पैटर्न या टैक्टर का सहारा लेते हैं। वहीं, आजकल ग्राफिटी वॉल डेकोरेशन भी काफी ट्रैंड में है। अगर आप भी अपनी दीवारों को नया लुक देने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको ग्राफिटी वॉल के कुछ डिजाइन्स दिखाएंगे, जिनसे आप भी आइडिया ले सकते हैं। चलिए आपको दिखाते हैं ग्राफिटी वॉल डिजाइन्स के ढेरों आइडियाज...

PunjabKesari

दरवाजे को भी ग्राफिटी टैक्चर से दें डिफरेंट लुक

PunjabKesari

आप सिर्फ दीवारे ही नहीं बल्कि ग्राफिटी कार्पेट से भी घर को मॉर्डन लुक दे सकती हैं।

PunjabKesari

बच्चों के कमरे में ग्राफिटी टैक्चर करवाने की सोच रहे हैं तो ऐसे डिजाइन्स बिल्कुल परफेक्ट हैं।

PunjabKesari

बेडरूम की दीवारों को भी ग्राफिटी टैक्चर से दिखाएं डिफरेंट

PunjabKesari

टीवी वॉल के लिए म्यूजिकल ग्राफिटी टैक्चर डिजाइन

PunjabKesari

ऑफिस की दीवारों पर भी आप ग्राफिटी टच दे सकते हैं।

PunjabKesari

बालकली के लिए कलफुल ग्राफिटी टैक्चर

PunjabKesari

बाथरूम की दीवारों को भी दें ग्राफिटी टच

PunjabKesari

लिविंग एरिया की वॉल्स को म्यूजिकल ग्राफिटी डिजाइन्स से दिखाएं डिफरेंट

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News