22 DECSUNDAY2024 11:34:45 AM
Nari

फिर सस्ता हुआ सोना, शॉपिंग करने का सुनहरा मौका

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 06 Oct, 2020 11:09 AM
फिर सस्ता हुआ सोना, शॉपिंग करने का सुनहरा मौका

पिछले कुछ महीने से सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। सोने-चांदी के भाव पिछले कुछ दिनों में तेजी से गिर रहे हैं। वहीं, पिछले दिनों के मुकाबले अब फिर सोने चांदी के भाव कम हो गए हैं। ऐसे में सोना खरीदने या उसमें निवेश करने के लिए यह बिल्कुल सही समय है।

158 कम हुए सोने के भाव

सोमवार को प्रति 10 ग्राम सोना का भाव 50,626 रु पर बंद हुआ था, जो आज सुबह 158 रु की गिरावट के साथ खुला। अब प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 50,468 रु है। हालांकि, शुरुआती कारोबार में ही प्रति 10 ग्राम 50,600 रु का उच्चतम स्तर और प्रति 10 ग्राम 50,468 रु का न्यूनतम स्तर भी छू लिया।

PunjabKesari

वायदा बाजार में कल क्या रहा सोने का भाव?

वायदा बाजार में कल प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 0.71% गिरकर 50,110 रु रह गया। MCX में अक्टूबर डिलीवरी के लिए प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 360 रु यानी 0.71% गिरकर 50,110 रु हो गया। इसमें 67 लॉट के लिए कारोबार किया गया। इसी तरह दिसंबर डिलीवरी के लिए प्रति 10 ग्राम सोने का वायदा भाव 425 रु यानी 0.84% घटकर 50,145 रु रह गया, जिससे 15,521 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

सर्राफा बाजार में भी टूटे सोना-चांदी

कल दिल्ली सर्राफा बाजार में प्रति 10 ग्राम सोना भाव 389 रु टूटकर 51,192 रु रहा। इसी तरह सर्राफा बाजार में प्रति किलोग्राम चांदी का भाव 466 रु गिरकर 61,902 रु रहा। इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,892 डॉलर और चांदी 23.81 डॉलर प्रति औंस रही।

PunjabKesari

फेस्टिव सीजन में रहेगी कम मांग

सोना हमेशा ही मुसीबत की घड़ी में खूब चमका है। मगर, कोरोना काल के कारण छाई मंदी के कारण इस बार सोने में लोगों की दिलचस्पी नहीं दिख रही है। फेस्टिव सीजन के बावजूद भी सोने की मांग कम है। अनुमान है कि कीमतें बढ़ने के कारण सोने की मांग कम हो रही है, जिसका असर कारोबार पर पड़ रहा है।

Related News