18 APRTHURSDAY2024 2:41:58 PM
Nari

धूमधाम से मनाएं हैलोवीन पार्टी, कद्दू के साथ यूं करें घर डेकोरेट

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 01 Nov, 2019 04:41 PM
धूमधाम से मनाएं हैलोवीन पार्टी, कद्दू के साथ यूं करें घर डेकोरेट

हैलोवीन खासतौर पर ईसाइयों का त्यौहार है। ज्यादातर विदेशों में इस त्यौहार की धूम देखने को मिलती हैं। मगर जैसे-जैसे लोग वेस्टर्न कपड़ों और सोच को अपनाते जा रहे हैं, उसी तरह वहां मनाए जाने वाले त्यौहार भी भारतीयों के जीवन का हिस्सा बनते जा रहे हैं। इस त्यौहार की खास बात है कि इस दौरान एक खास पार्टी ऑरगेनाइज की जाती है, जिसके चलते सब लोग भूत-प्रेत बनकर इसमें शामिल होते हैं। 

हैलोवीन पार्टी में कद्दू खास माना जाता है। इसकी वजह आज से कुछ साल पहले इतनी आसानी से फेस मास्क मार्किट में उपलब्ध नहीं होते थे और लोगों के पास इन्हें खरीदने के पैसे भी नहीं होते थे। जिस वजह लोग कद्दू की मदद से घर पर ही उसमें आंख, नाक और कान बनाकर मास्क के रुप में इसका  इस्तेमाल करते थे। जिस वजह से आज भी उस बात को याद करते हुए कद्दू को खासतौर पर इस पार्टी में शामिल किया जाता है। चलिए एक नजर डालते हैं हेलोवीन पार्टी के इंटीरियर पर...

PunjabKesari,nari

अपने ड्राइंग रुम को आप इस तरह हेलोवीन लुक दे सकते हैं। 

PunjabKesari,nari

हैलोवीन-डे पर व्हाइट एंड ब्लैक कलर का कॉंबीनेशन बहुत खूब दिखता है। 

PunjabKesari,nari

घर की एंटरेस को यूं दे हैलोवीन लुक

PunjabKesari,nari

डिनर टेबल के लिए यहां से लें आइडियाज

PunjabKesari,nari

अगर आपके बच्चों को यह दिन मनाना पसंद है तो उनके कमरे को आप यूं हेलोवीन लुक दे सकते हैं। 

PunjabKesari,nari

बैट्स यानि चमकादड़ के टैटूस भी दिवारों पर पेस्ट किये जा सकते हैं। 

PunjabKesari,nari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News