22 DECSUNDAY2024 9:26:51 PM
Nari

Chocolate फेशियल से पाएं एक दम चमकता चेहरा

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 09 Feb, 2020 11:44 AM
Chocolate फेशियल से पाएं एक दम चमकता चेहरा

वेलंटाइन वीक शुरु हो चुका है। 9 फरवरी को प्यार करने वाले लोग अपने चाहने वालों को चॉकलेट देकर खुश करेंगे। ऐसे में यदि आप इस खास दिन पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान कर रही हैं तो जरुरी है आपकी ड्रेस के साथ-साथ आपका चेहरा एक दम परफेक्ट दिखना चाहिए। ऐसे में क्यों न चॉकलेट-डे के मौके चॉकलेट फेशियल के साथ कुछ खास दिखा जाए। आइए आपको बताते हैं घर पर ही चॉकलेट फेशियल करने का आसान तरीका...

Image result for melted chocolate,nari

चॉकलेट विद स्ट्राबेरी

चॉकलेट को मेल्ट करें, उसमें स्ट्राबेरी सिरप मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। मिक्स करने के बाद अपने चेहरे और गर्दन पर इस पैक को 15 मिनट के लिए लगाकर रखें।

चॉकलेट एंड हनी

मेल्ट हुई चॉकलेट में शहद मिक्स करें, दोनों को अच्छे से मिक्स करने के बाद चेहरे, गर्दन और हाथों पर भी अप्लाई करें।

Image result for honey pics,nari

चॉकलेट विद शिया बटर

अगर आपकी स्किन ज्याद ड्राई है तो मेल्टिड चॉकलेट में शिया बटर डालकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

Image result for shea butter,nari

इन में से किसी भी पैक को लगाने से पहले चेहरा अच्छे से साफ जरुर करें। 
 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News