28 APRSUNDAY2024 8:31:58 PM
Nari

स्किन से दूर होंगी कई समस्याएं, रुटीन में लगाएं ये Fruits Peel मास्क

  • Edited By palak,
  • Updated: 23 Oct, 2022 05:01 PM
स्किन से दूर होंगी कई समस्याएं, रुटीन में लगाएं ये Fruits Peel मास्क

त्वचा की जब बात आती है तो महिलाएं और भी ज्यादा सावधान हो जाती है। इंस्टेंट ग्लो और निखार पाने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में पाए जाने वाले केमिकल त्वचा के लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं। ऐसे में आप त्वचा पर निखार पाने के लिए कुछ फलों के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन फलों के छिलके चेहरे पर लगाने से त्वचा की नमी और पोषण मिलता है। त्वचा पर फलों के छिलके से तैयार पाउडर लगाने से कई समस्याओं से भी आराम मिलता है। तो चलिए आपको बताते हैं ऐसे फल जिनके छिलकों का इस्तेमाल आप त्वचा पर लगा सकते हैं...

पपीते का छिलका दिलवाएगा आराम 

आप पपीते का छिलके का इस्तेमाल त्वचा पर कर सकते हैं। पपीते के छिलके में एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं। इसे त्वचा पर लगाने से आपकी त्वचा यंग दिखाई देगी। 

सामग्री 

नींबू - 3 चम्मच 
शहद - 2 चम्मच 
पपीते के छिलके  - 2 

PunjabKesari

कैसे लगाएं? 

. सबसे पहले आप छिलकों को अच्छे से पीस लें। 
. इसके बाद इससे एक पाउडर तैयार कर लें। 
. पाउडर में शहद और नींबू का रस मिलाएं। 
. तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। 
. तैयार पेस्ट 20 मिनट के लिए त्वचा पर लगाएं। 
. इस पैक से त्वचा के डार्क स्पॉट्स कम होंगे। 

संतरे के छिलका

आप त्वचा पर संतरे के छिलके से तैयार पाउडर लगा सकते हैं। संतरे में विटामिन-सी काफी अच्छी मात्रा में पाया जाता है। विटामिन-सी आपकी त्वचा को कई तरह की समस्याओं से आराम दिलवाता है।

सामग्री 

संतरे के छिलके - 3 
शहद - 2 चम्मच 
दही - 3 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे लगाएं? 

. सबसे पहले संतरे के छिलके को सुखाकर पाउडर तैयार कर लें। 
. इसके बाद उस पाउडर में शहद मिलाएं। 
. शहद के बाद इसमें दही मिलाएं। 
. सारी चीजों को मिलाकर त्वचा पर लगाएं। 
.  5-10 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 

केले के छिलके 

आप केले के छिलके से तैयार पाउडर त्वचा पर लगा सकते हैं। इसमें  पाया जाने वाला मैग्नीशियम, पौटेशियम, आयरन, विटामिन आपकी त्वचा से मुहांसे दूर करने में मदद करेगा। यह पोषक तत्व आपकी त्वचा को भी आराम देंगे। 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. केले के छिलके को आप अंदर की तरफ से चेहरे पर लगाएं। 
. 5-10 मिनट के लिए इस छिलके की मसाज करें। 
. तय समय के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 

सेब के छिलके 

सेब के छिलके का इस्तेमाल आप त्वचा पर कर सकते हैं। इसे त्वचा के पोषक तत्वों के लिए फ्रेंडली पोषक तत्व कहते हैं। चेहरे को साफ करने और डेड सेल्स निकालने के लिए सेब बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है। सेब को छीलकर त्वचा पर इसके छिलके लगाएं। इसके बाद थोड़ी देर के बाद चेहरे को मॉइश्चराइजर के साथ धो लें। आपकी त्वचा चमक जाएगी। 

अनार के छिलके 

आप अनार के छिलके का इस्तेमाल भी त्वचा पर कर सकते हैं। यह एजिंग के लक्षण कम करने में मदद करता है। इसके अलावा झुर्रियों की समस्याएं भी अनार के छिलके लगाने से कम होती है। अनार के छिलके में पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट आपकी स्किन को कई तरह की समस्याओं से राहत दिलवाएगा। 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले आप अनार के छिलकों को धूप में सुखा लें। 
. इसके बाद इन छिलकों से पाउडर तैयार कर लें। 
. पाउडर में गुलाबजल और नींबू मिलाएं। 
. सारी चीजों को अच्छे से मिक्स करके त्वचा पर लगाएं। 
. आपको त्वचा की कई समस्याओं से राहत मिलेगी। 


 

Related News