23 DECMONDAY2024 3:36:55 PM
Nari

Blood Donation करने जा रहे हैं तो रखें डाइट का खास ध्यान, इन चीजों के सेवन से रहेंगे चुस्त-दुरुस्त

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 14 Jun, 2023 10:22 AM
Blood Donation करने जा रहे हैं तो रखें डाइट का खास ध्यान, इन चीजों के सेवन से रहेंगे चुस्त-दुरुस्त

ब्लड डोनेशन के बाद कुछ समय तक आराम करने की सलाह दी जाती है, साथ ही इसके बाद आपको कुछ हेल्दी आहार भी लेने को कहा जाता है, ताकि शरीर में किसी भी तरह की कमजोरी या परेशानी न महसूस हो। खासतौर पर इस दौरान आपको आयरन और विटामिन सी युक्त आहार का सेवन करना चाहिए। वहीं कुछ लोगों को सही से ये नहीं पता होता की ब्लड डोनेट करने से पहले की खाना चाहिए या डोनेट करने के बाद क्या खाना पीना चाहिए।  इसलिए बहुत लोगों को चक्कर, थकान, बुखार से गुज़ारना पड़ता है। तो आइए जानते हैं ब्लड डोनेशन करने से पहले और बाद में क्या खाना आपके लिए हेल्दी हो सकता है और क्या नहीं खाना चाहिए ....

PunjabKesari

ब्लड डोनेट करने से पहले क्या खाएं

हीमोग्लोबिन फेफड़ों से आपके शरीर के बाकी हिस्सों में ऑक्सीजन ले जाने के लिए जिम्मेदार होता है। ऐसे में ब्लड दान करने वाले हैं, तो आयरन से भरपूर फूड्स जैसे चिकन, अंडा, मछली, समुद्री मछली जैसे टूना, श्रिम्प, हरी पत्तेदार सब्जियां, शकरकंद, बीन्स, बीट ग्रीन्स, ब्रोकली, साग, केल आदि खा सकते हैं।

ब्लड डोनेट करने के बाद क्या खाएं

हरी सब्जियों

ब्लड डोनेशन के बाद पालक जैसी हरी साग- सब्जियों का सेवन करें। ये आयरन और विटामिन सी जैसी कई आवश्यक विटामिंस और मिनरल्स से भरपूर होता है।

PunjabKesari

पिएं पानी

खूब सारा पानी पीएं, ताकि शरीर में कमजोरी न हो। साथ ही आपका शरीर हाइड्रेट रहे।

अंडे

ब्लड डोनेट के बाद प्रोटीन अंडे का सेवन करें। इससे शरीर की मांसपेशियों को ताकत मिलती है।

PunjabKesari

फ्रूट जूस

बल्ड डोनेशन के कुछ देर बाद फ्रूट जूस पिएं। इससे आपके शरीर को इंस्टेंट एनर्जी मिलती है।

PunjabKesari

नींबू

विटामिन सी की कमी को पूरा करने के लिए नींबू का सेवन करें।

अनार

कहते हैं अनार खाने से खून तेजी से बनता है, तो इसका भरपूर सेवन करें।

PunjabKesari

ब्लड डोनेशन के बाद क्या ना खाएं

ब्लड डोनेशन करने के बाद आपको हल्का नाश्ता और पीने के लिए कुछ दिया जाएगा। ये आपके ब्लड शुगर और फ्लूइड लेवल को स्थिर करने में मदद करेगा। ब्लड डोनेट करने के बाद 1 या 2 दिन अल्कोहल पीने से बचें ताकि शरीर का खून साफ रहे।

PunjabKesari

Related News