23 DECMONDAY2024 5:22:12 AM
Nari

Propose Day: अपने पार्टनर से यूं कहें अपने दिल की बात

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 08 Feb, 2021 10:19 AM
Propose Day: अपने पार्टनर से यूं कहें अपने दिल की बात

प्यार भरे सप्ताह यानी वैलेंटाइन वीक की शुरूआत हो चुकी है। कल सभी चाहने वाले ने एक-दूसरे को गुलाब देकर रोज डे सेलिब्रेट किया होगा। साथ ही जिनको पार्टनर से हां में जवाब मिलेगा वे आज अपने पार्टनर को प्रपोज करने की सोच रहे होंगे। ऐसे में अगर आप अपने क्रश या पार्टनर से अपने दिल की बात कहने वाले है तो तो चलिए आज हम आपको कुछ बेहतरीन आइडियास देते हैं जिसे फॉलो कर आप अपने लव वन का दिल आसानी से जीत पाएंगे। 

डिनर का करें प्लान

अपने पार्टनर से अपने दिल की बात कहने के लिए उन्हें कैंडल-लाइट डिनर पर ले जाए बेस्ट ऑप्शन है। ऐसे में उनके लिए रोमांटिक सी डेट प्लान करें। शांत और रोमांटिक से म्यूजिक में उन्हें प्रपोज करें।

Image result for dinner date  pic,nari

मूवी देखने जाए

आप उन्हें उनकी मनपसंद पिक्चर दिखाने भी ले जा सकते है। उनके साथ कोई रोमांटिक मूवी देखने जाए। रोमांटिक माहौल प्रपोज के लिए बिलकुल सही होगा। 

कॉफी पर लें जाए

अक्सर लड़कियों को पब्लिक स्पेस पर प्रपोज करने में वे जल्दी इम्प्रेस होती है। ऐसे में आप उन्हें किसी अच्छे से कॉफी शॉप पर ले जाकर शादी की बात कर सकते है। 

Image result for coffee date  pic,nari

गिफ्ट दें

पार्टनर को ऐसा गिफ्ट दें जिसपर आपकी फीलिंग्स बयां होती है। आप उन्हें आप दोनों की कोई यादगार फोटो फ्रैम करवा कर दें सकते है। आप चाहे तो उसपर मैरी मी का मैसिज भी लिख सकते है। 

Image result for propose day pic,nari

ड्रॉइंग करें

अगर आपकी ड्रॉइंग अच्छी है तो अपने लव वन का स्कैच तैयार कर उन्हें गिफ्ट करें। 

ट्रेडशिनल स्टाइल 

आप ट्रेडशिनल स्टाइल से अपने पार्टनर को सरप्राइज देकर प्रपोज कर सकते है। ऐसे मे आप किसी शॉपिंग मॉल, पार्क, होटल या सड़क के बीच अपने घुटनों के बल बैठकर अपने स्पेशल वन से अपने दिल की बात कर सकते है। 

Image result for girl propose to boy  pic,nari


 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News