27 APRSATURDAY2024 10:41:41 AM
Nari

बच्चे को रखना है सबसे आगे तो अपनाएं ये टिप्स!

  • Updated: 16 Jan, 2017 04:56 PM
बच्चे को रखना है सबसे आगे तो अपनाएं ये टिप्स!

पेरेटिंग: बच्चे अपने माता-पिता की परवरिश का आयना होते है। हर मां-बाप की चाहत होती है कि उनका बच्चा जीवन में पूरा सफल हो,समाज में उसका मान-सम्मान हो। लेकिन इस ख्वाहिश के पीछे पेरैंटस को बहुत मेहनत करनी पड़ती है। उन्हें बचपन से ही बच्चे में बातचीत की कला, भावनात्मक तौर पर ठोस होना आदि गुणों को विकसित करना होगा। बच्चों में प्राकृतिक रूप से सामाजिक होने का गुण होता है, इसलिए उनका सबसे पहला सोशल टच अपने माता-पिता से होता है। आज हम यहां पर कुछ ऐसी ही महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहें है जिनको अपनाकर आप आसानी से अपने बच्चे को सोशल बना सकती है।


1.अपने बच्चों को सिर्फ पढ़ाई नहीं बल्कि आउटडोर गेम्स में डालें। इससे बच्चा बाकी बच्चों के साथ अपना शरीरिक और मानसिक विकास तेजी से करेगा।


2.बच्चों को हमेशा मिल बांट कर खाने की आदत डालें।


3.इन्हें बचपन से ही छोटे-छोटे शब्द जैसे प्लीज़, सॉरी, थैंक्यू कहने की आदत डालें। इससे इनके व्यकित्व का विकास होगा।


4.पेरैंटस को अपने बिजी टाइम में से अपने बच्चों के लिए जरूर समय निकालना चाहिए ताकि आप उनकी इच्छाओं और भावनाओं को समझ सकें। एेसे बच्चों का सामाजिक विकास तेज़ी से होता है।


5. बच्चे के दोस्तों के बारे में पूरी जानकारी रखें ताकि आपका बच्चा गल्त संगत का शिकार न हो जाए।


6.शुरू से ही अपने बच्चे को पूरा स्ट्रांग बनाएं ताकि वह जीवन में आने वाली सारी समस्याओंं का डटकर सामना करें और हार न मानें।


7.अपने बच्चे को इस तरह के माहौल में पालें,ताकि आपका पालने का तरीका न तो ज्यादा कठोर हो और न ही ढील वाला।


8.अपने साथ उन्हें सोशल फंक्शनज पर ले जाएं ताकि वह समाज में जीने की कला सीख सकें।

Related News