22 DECSUNDAY2024 9:13:26 PM
Nari

Beauty Hacks: सूखे आईलाइनर को फेंके नहीं, इन टिप्स से बनाएं नए जैसा

  • Edited By neetu,
  • Updated: 18 Sep, 2021 04:31 PM
Beauty Hacks: सूखे आईलाइनर को फेंके नहीं, इन टिप्स से बनाएं नए जैसा

लड़कियां आंखों पर अलग-अलग चीजें लगाना पसंद करती है। इनमें से आईलाइनर एक है। इससे आंखे बड़ी व आकर्षित नजर आती है। साथ ही चेहरे की खूबसूरती बढ़ने में मदद मिलती है। भले ही बाजार में अलग-अलग तरीके के आईलाइनर मिलते हैं। मगर कुछ समय बाद वे सूखने लगते हैं। ऐसे में लड़कियां उसे बेकार समझकर फेंक देती है। मगर आप चाहे तो कुछ टिप्स अपनाकर इन्हें दोबारा नए जैसा कर सकती है। चलिए जानते हैं इसके बारे में...

हथेलियों से रगड़ें

अक्सर आईलाइनर खरीदने के कुछ दिनों में बही वह सूखने लगता है। ऐसे में आप इसे पहले जैसा करने के लिए इसकी बोतल को कुछ देर हथेली से रब कर सकती है। इसके लिए आईलाइनर की बोतल को दोनों हथेलियों के बीच रखकर 5 मिनट तक रगड़ें। इससे उसे गर्माहट मिलेगी और आईलाइनर दोबारा लिक्विड फॉर्म में आ जाएगा।

PunjabKesari

गर्म पानी करें इस्तेमाल

अक्सर लिक्विड आईलाइनर सूख जाते हैं। इसके साथ ही इसमें गांठ पड़ने लगती है। ऐसे में इसे दोबारा नए जैसा करने के लिए आप गर्म पानी इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए एक बाउल में गर्म पानी लें। फिर आईलाइनर को जोर से बंद करके इस बाउल में  4 से 5 मिनट तक रहने दें। फिर इसे पानी से निकाल साफ कपड़े से पोंछ लें। इससे आपका सूखा हुआ लाइनर सही हो जाएगा।

आई ड्रॉप मिलाएं

अगर जेल आईलाइनर लगाती है तो आप इसमें आई ड्रॉप डालकर इसे नए जैसा कर सकती है। मगर आई ड्रॉप खरीदने से पहले डॉक्टर की सलाह लें। इसके लिए सूखे हुए जेल लाइनर में कुछ बूंदें आई ड्राई की डालकर इसे ब्रश से मिलाएं। इसकी सही सी कंसिस्टेंसी बनने पर आप इसे आसानी से यूज कर सकती है।

PunjabKesari

बॉडी मॉश्चराइजर करें इस्तेमाल

आजकल मार्किट में अलग-अलग तरह के आईलाइनर मिलते हैं। ऐसे में अगर आप क्रीम बेस्ट आईलाइनर लगाती है। इसके लिए आप बॉडी मॉइश्चराइजर यूज कर सकती है। इसके लिए अपने सूखे हुए लाइनर में 2 से 3 बूंदें अनसेंटेड बॉडी मॉइस्चराइजर डालें। फिर इसे ब्रश की मदद से मिलाएं। मगर ऐसा करने से आपके आईलाइनर का रंग हल्का पड़ सकता है। इसके अलावा क्रीम बेस्ट आईलाइनर जल्दी ही सूख जाता है। ऐसे में आप इस उपाय को बार-बार ट्राई करने से बचें।

PunjabKesari

इन बातों का रखें खास ध्यान

. आईलाइनर इस्तेमाल करने से पहले आंखों की सुरक्षा का ध्यान रखें।
. हमेशा अच्छी क्वलिटी का आईलाइनर खरीदें।
. अगर आपको आईलाइनर लगाने से एलर्जी का कोई परेशानी महसूस हो तो इसे तुरंत उतार दें।
. आईलाइनर को ध्यान से लगाएं। इसमें कैमिकल्स होते हैं। ऐसे में इसके आंखों में चले जाने से जलन व एलर्जी हो सकती है।

 

 

 

 

Related News