चेहरे की खूबसूरती के लिए तो महिलाएं बहुत सी चीजों का इस्तेमाल करती हैं। मगर बात अगर पैरों की करें तो इसकी देखभाल को लेकर वे इतना ध्यान नहीं देती है। ऐसे में पैरों मे गंदगी जमा होने से ये खुरदरे, गहरे और काले दिखाई देने लगते है। इसलिए चेहरे की सुंदरता के साथ पैरों का भी खास ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको बताते है कि पैरों की देखभाल से जुड़े कुछ खास टिप्स...
नींबू
हल्के गुनगुने पानी में नींबू का रस मिक्स करें। तैयार पानी में 20 मिनट तक पैरों रो डुबोएं। सात ही नींबू के साथ एड़ियों को हल्के हाथों से रगड़ें। इससे एड़ियों के फटने का परेशानी से राहत मिलती है।
ऑलिव ऑयल
जैतून के तेल में लगभग सभी पौषक तत्व पाएं जाते है। ऐसे में इसमें थोड़ा सा नमक मिक्स कर पैरों की मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है। साथ ही पैर मुलायम होने में मदद मिलती है।
मुल्तानी मिट्टी
अपने चेहरे की खूबसूरती के साथ पैरों को सुंदर व आकर्षण बनाने के लिए पैक बनाकर भी लगा सकते है। इसके लिए 2 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी में आवश्यकतानुसार गुलाब जल मिक्स कर पैरों पर 10 मिनट तक लगाएं । बाद में इसे ताजे पानी से धो लें। इससे पैरों पर जमा धूल-मिट्टी साफ होने के साथ साफ व निखरी त्वचा मिलेगी।
चीनी
चीनी को पानी से थोड़ा गीला कर पैरों की स्क्रबिंग करें। उसके बाद पैरों को हल्के गुनगुने पानी में 10 मिनट तक डुबोएं। इससे पैरों पर जमा मृत कोशिकाएं दूर हो पैर साफ और मुलायम होने में मदद मिलेगी।
शहद
एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी- बैक्टीरियल गुणों से भरपूर शहद को भी पैरों की सुंदरता को बनाएं रखने में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए शहद के साथ कुछ देर के लिए पैरों की मसाज करें। बाद पैरों को गुनगुने पानी में 10 मिनट तक डुबोएं और फिर ब्रश की मदद से पैरों और एड़ियों के साफ करें।
प्याज का रस
प्याज को कद्दूकस कर उसका रस निकालें। फिर इस रस से हल्के हाथों से एड़ियों की मसाज करें। इससे एड़ियों का खुरदरापन दूर हो कोमल होने में मदद मिलती है।
टमाटर का छिलका
अक्सर महिलाएं खाना बनाने के लिए टमाटर का छिलका निकाल देती है। मगर इसे फैंकने की जगह इसे पैरों पर रगड़ने से बालों पर जमा गंदगी दूर होने के साथ मुलायम होती है।