24 APRWEDNESDAY2024 2:16:33 AM
Nari

इन घरेलू टिप्स को अपनाकर आसान बनाएं किचन का काम

  • Edited By Shiwani Singh,
  • Updated: 30 Dec, 2021 10:16 PM
इन घरेलू टिप्स को अपनाकर आसान बनाएं किचन का काम

घर में कई ऐसी चीजें होती हैं जो सही से न रखी जाएं तो उनमें कीड़े लग जाते हैं या फिर वे खराब हो जाते हैं। हम आपको ऐसे कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप किचन का काम आसान बना सकती हैं-

चने में नहीं लगेंगे कीड़े

PunjabKesari

डिब्बे में पड़े-पड़े चनों में कुछ समय बाद कीड़े लग जाते हैं। कीड़े न लगें इसके लिए चने के डिब्बे में आधा टी-स्पून सरसों का तेल डाल दें। ऐसा करने से चने में कीड़े नहीं लगेंगे और वे लंबे चलेंगे।

नहीं सीलेंगे बिस्कुट 

PunjabKesari

बिस्कुट को डिब्बे में रखने के कुछ दिन बाद नमी के कारण वे सील जाते हैं। इसलिए जब भी बिस्कुट डिब्बे में रखें उससे पहले उसमें चीनी के कुछ दानें डाल दें। ऐसा करने से बिस्कुट सीलेंगे नहीं और क्रिस्पी रहेंगे।

नई झाड़ू से निकालें धूल

PunjabKesari

जब भी मार्कीट से खरीदकर नई फूल झाड़ू लाते हैं तो उसमें से धूल निकलती है। धूल के कारण घर साफ होने की जगह और गंदा हो जाता है। झाड़ू में से धूल निकालने के लिए उसे कंघी करें जैसे बालों को करते हैं। ऐसा करने से झाड़ू में से धूल आसानी से निकल जाएगी।

Related News