22 DECSUNDAY2024 11:51:17 PM
Nari

बहन की शादी में कंफर्टेबल और स्टाइलिश दिखने के लिए Follow करें सैफ के Trendy Looks

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 16 Aug, 2022 12:21 PM
बहन की शादी में कंफर्टेबल और स्टाइलिश दिखने के लिए Follow करें सैफ के Trendy Looks

लड़का हो या लड़की  ट्रेंडी दिखना तो हर किसी को पसंद है। लड़के भी चाहते हैं कि दोस्त की शादी या भाई की रिसेप्शन में उनका लुक सबसे हटके हो। ड्रेसिंग स्टाइल से लेकर फुटवियर तक वह हर चीज में बेस्ट दिखना चाहते हैं। अगर परफेक्ट लुक की बात की जाये तो बॉलीवुड के 'नवाब' सैफ अली खान इस लिस्ट में सबसे आगे हैं। टैलेंटेड और स्टाइलिश सैफ आज अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। हालांकि अपने  बेहतरीन लुक के चलते 10 साल जवां दिखते हैं। अगर आप भी 40 प्लस हैं और तो इस उम्र में भी स्टाइलिश दिखने के लिए सैफ से टिप्स ले सकते हें। 

PunjabKesari
 
अगर आप अपने भाई या बहन की शादी में कुछ हटकर दिखना चाहते हैं तो इंडो वेस्टर्न ड्रेस परफेक्ट ऑप्शन है। सैफ की तरह आप भी अपनी पत्नी के साथ मैचिंग कर सकते हैं। 

PunjabKesari

बीवी के भाई की शादी के लिए सैफ ने पिंक ऑफ व्हाइट कुर्ता पजामा कैरी किया था। साथ ही व्हाइट नेहरू जैकेट में उनका लुक काफी दमदार लग रहा था। 

PunjabKesari
बहन की शादी में लोगाें की नजरें भाई- भाभी पर ही टिकी होती है। ऐसे में आप भी सैफ की तरह पत्नी के साथ ट्यूनिंग करते हुए पगड़ी पहन सकते हैं। ये स्टाइल आपके लुक को कुल बना रहा था। 

PunjabKesari

 क्रिसमस पार्टी में  सैफ, मरून कलर का सिल्क कुर्ता और वाइट कलर का पजामा पहने नजर आए थे। उनका ये स्टाइल और अंदाज एकदम जुदा था, जिसे खूब पसंद किया गया था। 

PunjabKesari

सैफ काे मैंचिंग कपड़े पहनना बेहद पसंद है। दिवाली में वह अपने लाडले बेटे तैमूर के साथ ट्यूनिंग करते नजर आए थे। आप भी अपने बेटे या बेटी के साथ Twin करके वाहवाही लूट सकते हैं। 

PunjabKesari

अगर आप किसी फैमिली फंक्शन या ऑफिस की पार्टी में सिंपल लुक चाहते हैं तो सैफ की तरह अपने लुक के साथ 'एक्सपेरिमेंट' कर सकते हैं। 

PunjabKesari

कैजुअल ड्रेस में तो सैफ सुपर डैशिंग लगते हैं। सूट और ब्लेजर लुक में ताे वह अच्छे- अच्छाें को मात दे देते हैं। 

Related News