गिनीज बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में बहुत से लोग अपने टेलेंट से अपना नाम इस रिकॉर्ड में दर्ज करवाते हैं। हाल ही में इसमें अपना नाम दर्ज करवाया है फिटनेस ट्रेनर रूपा क्षत्रिय हुलेट ने। रूपा ने अपने नाम ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो शायद हर किसी के लिए करना आसान न हो।
रूपा का नाम पुलअप्स के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में लिखा गया है। उन्होंने तकरीबन 1 मिनट में 34 पुलअप्स कर ये रिकॉर्ड अपने हासिल किया है। तो चलिए आपको बताते हैं अपने नाम इस रिकॉर्ड को करने वाली रूपा कौन है।
कौन हैं रूपा?
दरअसल रूपा अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया में रहती है। सोशल मीडिया पर रूपा की वीडियो जमकर वायरल हो रही है। इस वायरल वीडियो में रूपा ने 1 मिनट में 34 पुलअप्स किए।
कैसे आई इस काम में दिलचस्पी
दरअसल रूपा लॉकडाउन से पहले मॉर्गन टाउन आ गई थीं फिर इसके बाद वह अपने पति के साथ फिटनेस चैलेंज लेने लगींं और धीरे धीरे रूपा की इसमें दिलचस्पी और बढ़ने लगी। लॉकडाउन में तो वह रोज 100 पुलअप्स लगा रही थीं ऐसा करना से रूपा की बॉडी की फिटनेस और बेहतर होनी शुरू हो गई। इसके बाद उन्होंने पुलअप्स को लेकर रिकॉर्ड चेक करना शुरू किया सोचा कि वह इससे और ज्यादा मेहनत कर अपने नाम रिकॉर्ड कर सकती हैं। इसी दौरान उन्हें 1 मिनट के पुलअप्स रिकॉर्ड की जानकारी हुई।
प्रोफेशनल कोडर हैं रूपा
आपको बता दें कि रूपा फिटनेस ट्रेनर के साथ साथ प्रोफेशनल कोडर भी हैं। वह 45 साल की हैं और वह इस उम्र में अपने नाम इस रिकॉर्ड कर बेहद खुश हैं।